
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है। बता दें कि 2014 में मोदी पहली बार जब भारत के प्रधानमंत्री बने थे तो उस दौरान 2016 में डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। फिर 2016 से 2020 तक पीएम मोदी और ट्रंप की जोड़ी खूब जमी। अब 5 वर्ष बाद दोबारा प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की जोड़ी जमने वाली है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं।
सोमवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में दोनों देशों के बीच सहयोग में मिली सफलताओं को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी। फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इससे प्रौद्योगिकी, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखला में लचीलेपन के क्षेत्रों सहित अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी को और अधिक बढ़ाने तथा गहरा करने के लिए एजेंडा विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की होगी पहली मुलाकात
उन्होंने कहा कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों देशों के लोगों के आपसी लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे याद है कि उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने में हमने साथ मिलकर काम किया।’’ मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस का दौरा करेंगे और फिर वहां से दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे। (भाषा)