Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को फिर दी चेतावनी, बोले- 'रक्तपात नहीं रोका तो मारने के अलावा...'

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को फिर दी चेतावनी, बोले- 'रक्तपात नहीं रोका तो मारने के अलावा...'

गाजा को लेकर हुए शांति समझौते के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को गंभीर चेतावनी दी है। एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब ट्रंप ने हमास को चेताया है। चलिए जानते हैं कि ट्रंप ने कहा क्या है।

Edited By: Amit Palit
Published : Oct 17, 2025 08:05 am IST, Updated : Oct 17, 2025 08:13 am IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump

Israel Hamas Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए प्रयासों के बाद गाजा फिलहाल शांत नजर आ रहा है। गाजा शांति समझौते का पहला चरण जारी है लेकिन इस बीच कई जटिल सवाल अब भी बने हुए हैं। इस बीच गाजा में सार्वजनिक रूप से लोगों को मारा गया है। ऐसे में ट्रंप ने एक बार फिर हमास को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर गाजा में हिंसा जारी रही तो अमेरिका सीधे हस्तक्षेप करेगा।  

ट्रंप ने क्या कहा?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर गाजा में रक्तपात जारी रहा तो ‘‘हमारे पास उसके लड़ाकों को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।’’ ट्रंप की यह गंभीर चेतावनी ऐसे समय में आई है जब उन्होंने पिछले सप्ताह युद्ध विराम लागू होने के बाद से क्षेत्र में आंतरिक हिंसा को कमतर करने की कोशिश की थी। 

हमास को छोड़ने होंगे हथियार

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें अपने हथियार छोड़ने होंगे। ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो अमेरिका कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा था कि हमास तक संदेश मध्यस्थों के जरिए पहुंचाया गया है। अगर वो हथियार नहीं छोड़ते हैं तो हम उनके हथियार छुड़वाएंगे और यह जल्दी शायद हिंसक तरीके से होगा।

अस्थायी उपाय है गाजा शांति समझौता

गौर करने वाली बात यह है कि भले ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हो चुका है लेकिन हमास के निरस्त्रीकरण, गाजा के शासन और फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देने जैसे जटिल मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं। ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब नहीं मिला है। ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि गाजा समझौता फिलहाल जंग को रोकने का अस्थायी उपाय है। युद्ध विराम और दीर्घकालिक शांति समझौते की 20 सूत्रीय योजना में हमास का निरस्त्रीकरण एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर ऐसा नहीं होता है तो एक बार फिर गाजा में जंग जैसे हालात नजर आ सकते है।

क्यों शुरू हुई थी जंग?

हमास और इजरायल के बीच जंग की शुरुआत सात अक्टूबर 2023 को तब हुई थी जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों को मार डाला था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की थी जिसमें 67,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। फिलहाल, इजरायल ने गाजा में हमले बंद कर दिए हैं लेकिन ऐसा कब तक जारी रहेगा यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें:

सीजफायर से ठीक पहले काबुल पर हुए थे ड्रोन अटैक, तालिबान सरकार ने खोली पाकिस्तान की पोल

Gen-Z प्रदर्शन की आग में झुलसा पेरू, एक शख्स की मौत; घायल हुए 100 लोग

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement