Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने भारत पर नया Tariff बम फोड़ने का दिया संकेत, अब इंडिया के चावल पर टैरिफ लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने भारत पर नया Tariff बम फोड़ने का दिया संकेत, अब इंडिया के चावल पर टैरिफ लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी किसानों की शिकायत पर डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर ये संकेत दिए हैं। एक बैठक के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी किसानों को 12 अरब डॉलर की मदद का ऐलान किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 09, 2025 07:58 am IST, Updated : Dec 09, 2025 08:28 am IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

America New Tariff Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से निर्यात होने वाले चावल पर नए टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने अमेरिका के किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के मदद पैकेज की घोषणा करते समय ये संकेत दिए हैं। 

अमेरिकी किसानों ने ट्रंप से की शिकायत

अमेरिकी किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ट्रंप से शिकायत की थी कि भारत और दूसरे देशों से आने वाले चावल की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है। इसके बाद ट्रंप अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेट्री की तरफ मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि भारत ऐसा नहीं कर सकता है। इसके लिए टैरिफ देना होगा।

नए टैरिफ लगने पर 50 फीसदी पार कर जाएगी लिमिट

फिलहाल अमेरिका ने भारतीय चावलों पर 25 फीसदी टैरिफ और 25 पर्सेंट पैनल्टी लगा रखी है। अगर नए टैरिफ लगे तो ये लिमिट 50 फीसदी को पार कर जाएगी। 

2 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज की घोषणा

अमेरिकी किसानों के लिए 12 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज की घोषणा के लिए व्हाइट हाउस में किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ट्रंप ने कहा कि सरकार उन दावों की जांच करेगी कि देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत वाला चावल डंप कर रहे हैं।

चावल के आयात से अमेरिकी बाजारों पर पड़ रहा असर

बैठक में मौजूद किसानों ने ट्रंप पर कड़ा रुख अपनाने का दबाव डाला और तर्क दिया कि सब्सिडी वाले चावल के आयात से अमेरिकी बाजारों पर असर पड़ रहा है और घरेलू कीमतें गिर रही हैं। ट्रंप ने जवाब दिया कि वे धोखाधड़ी कर रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने सुझाव दिया कि इसके बाद टैरिफ भी लगाए जा सकते हैं। 

कड़े शुल्क पर हो रहा विचार

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कनाडा से आयातित उर्वरक अगला कदम हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कड़े शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है।

जानिए व्हाइट हाउस में हुई बैठक में क्या हुई बातचीत

किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान की बातचीत सामने आई है। इसमें ट्रंप, वित्त मंत्री और एक कारोबारी के बीच बातचीत हुई।

कारोबारी मेरिल कैनेडी ने कहा, 'हमें ये लगता है कुछ देश यहां चावल भेज रहे हैं।'

यूएस प्रेंसिडेंट ट्रंप ने कहा, कौन से देश?

मेरिल कैनेडी ने कहा, भारत, थाईलैंड, चीन, प्यूटो रिको... प्यूटो रिको हमारे चावल का बड़ा बाजार था। लेकिन हमने सालों से चावल नहीं भेजा। ये कई सालों से हो रहा है। जो आपके कार्यकाल में शुरू नहीं हुआ, लेकिन अब स्थिति बहुत खराब हो गई है। टैरिफ लगाने का फायदा हो रहा है, लेकिन वो बढ़ाने पड़ेंगे। वो धोखाधड़ी कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे भारत के बारे में बताइए। भारत को ये करने की इजाजत क्यों है। उन्हें टैरिफ देना पड़ेगा। क्या उन्हें चावल पर छूट मिली है।

वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं सर। हम ट्रेड डील पर काम कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'उन्हें यहां चावल डंप नहीं करने चाहिए। मैंने और लोगों से भी सुना है। वो ये नहीं कर सकते हैं। मुझे उन देशों के नाम बताइए।

कारोबारी मेरिल कैनेडी ने कहा, इंडिया..थाइलैंड..चीन...प्यूटो रिको...

(इनपुट-PTI)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement