बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो चुका है। बिहार की 243 में से 240 सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन तीन सीटों पर जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के बीच बातचीत जारी है। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड 101, भारतीय जनता पार्टी 100, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 26, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 7 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में यह भी तय हुआ है कि बीजेपी अपने सभी बड़े चेहरों को मैदान में उतारेगी। सम्राट चौधरी, शहनवाज हुसैन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी चुनाव लड़ेंगे।
एनडीए गठबंधन की बैठक शनिवार को भी जारी रहने के आसार हैं और शनिवार शाम तक आधिकारिक तौर पर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान हो सकता है। इसके बाद सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे। बिहार में पहले चरण के नामांकन के लिए 17 अक्टूबर तक का समय है। इससे पहले सभी दलों को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना होगा और उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म चुनाव अधिकारी के समक्ष जमा करना होगा।
दो चरणों में होंगे विधानसभा के चुनाव
बिहार में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को है। सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
2020 में एनडीए का प्रदर्शन
2020 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं थे। इसका नुकसान जेडीयू को हुआ था। इस चुनाव में भाजपा ने अकेले 74 सीटें जीती थीं, जबकि जेडीयू को 43 सीटें मिली थीं। वीआईपी और हम ने 4-4 सीटें जीती थीं। एनडीए गठबंधन के हिस्से में कुल 125 सीटें आई थीं। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 का है। ऐसे में एनडीए को बहुमत से सिर्फ 3 सीटें ही ज्यादा मिली थीं।
यह भी पढ़ें-
आरजेडी में शामिल होंगे बाहुबली सूरजभान सिंह, इस सप्ताह पार्टी से जुड़ने वाले तीसरे भूमिहार नेता
नीतीश के बाद लालू की पार्टी में भी शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, विधायक संगीता कुमारी ने छोड़ी पार्टी