Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. आरजेडी में शामिल होंगे बाहुबली सूरजभान सिंह, इस सप्ताह पार्टी से जुड़ने वाले तीसरे भूमिहार नेता

आरजेडी में शामिल होंगे बाहुबली सूरजभान सिंह, इस सप्ताह पार्टी से जुड़ने वाले तीसरे भूमिहार नेता

सूरजभान सिंह से पहले दो बड़े भूमिहार नेता इसी सप्ताह आरजेडी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में पार्टी की पकड़ भूमिहार वोट बैंक पर और मजबूत होती नजर आ रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 10, 2025 10:24 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 10:24 pm IST
Surajbhan singh- India TV Hindi
Image Source : X/SURAJBHANSINGH सूरजभान सिंह

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे। वह पिछले एक हफ्ते में तीसरे भूमिहार नेता होंगे, जो राजद में शामिल होंगे। बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है और अब सूरजभान सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। वहीं, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने जैसे ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, वैसे ही पार्टी में भगदड़ मच गई और कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं।

आरजेडी भी इससे अछूती नहीं है। 2020 में पार्टी के टिकट पर मोहनिया सीट से चुनाव जीतने वाली संगीता कुमारी ने भी शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी। हाईकमान ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। हालांकि, संगीता ने पहले ही बगावती तेवर दिखाए थे और 2024 के फ्लोर टेस्ट में एनडीए सरकार का समर्थन किया था। इसके बाद वह बीजेपी के ज्यादा करीब नजर आ रही थीं। अब उन्होंने इस पर आधिकारिक मुहर लगाकर पार्टी छोड़ दी है। चेतन आनंद भी आरजेडी छोड़कर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन चुके हैं।

संतोष कुशवाहा भी आरेजेडी में शामिल

पूर्णिया के पूर्व जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है। संतोष कुशवाहा के साथ चिराग की लोजपा के उम्मीदवार रहे अजय कुशवाहा भी आरजेडी में शामिल हो चुके हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि संतोष कुशवाहा आरजेडी के टिकट से धमदाहा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। वह बिहार सरकार के मंत्री एवं जेडीयू के कद्दावर नेता लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इससे पहले जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय जी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो चुके हैं।

दो चरणों में होंगे विधानसभा के चुनाव

बिहार में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को है। सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें-

क्या जनसुराज से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी? जानें प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद क्या बोलीं ज्योति सिंह

बिहार चुनाव: 'जहां हमारे पीएम हैं, वहां...', चिराग पासवान ने NDA में सीट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement