Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, पार्टी ने की आधिकारिक घोषणा, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी

बिहार: महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, पार्टी ने की आधिकारिक घोषणा, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में तेज प्रताप यादव को लेकर जनशक्ति जनता दल ने आधिकारिक घोषणा की है कि वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : Oct 13, 2025 05:43 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 06:08 pm IST
Tej Pratap Yadav- India TV Hindi
Image Source : TEJ PRATAP YADAV/X तेज प्रताप यादव

महुआ: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को लेकर जनशक्ति जनता दल ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके अलावा जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।

गौरतलब है कि RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के नाम से नई पार्टी बना ली थी। अब वह अपनी दम पर चुनावी मैदान में हैं और अपने परिवार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा चुके हैं। इससे साफ होता है कि वह आरजेडी को चुनाव में काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

21 उम्मीदवारों की पहली सूची

जिला विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
वैशाली महुआ तेज प्रताप यादव
सितामड़ी बेलसन विकास कुमार कवि
भोजपुर शाहपुर मदन यादव
पटना बख्तियारपुर डॉक्टर गुलशन यादव
पटना बिक्रमगंज अजीत कुशवाहा
भोजपुर जगदीशपुर नीरज राय
गया अत्री अविनाश
गया वजीरगंज प्रेम कुमार
दरभंगा बेनीपुर अवध किशोर झा
पटना मनेर शंकर यादव
बक्सर दुम्राओ दिनेश कुमार सूर्या
मोतिहारी गोबिंदगंज आशुतोष
पटना पटना साहिब मीना कुमारी (अधिवक्ता)
माधेपुरा माधेपुरा संजय यादव
मोतिहारी नरकटियागंज तौरीफ रहमान
गोपालगंज बरौली धर्मेंद्र क्रांतिकारी
गोपालगंज कुचायकोट ब्रज बिहारी भट्ट
नवादा हिसुआ रवि राज कुमार
वैशाली महनार जय सिंह राठी
छपरा (सारण) बनियापुर पुष्पा कुमारी
समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर  सुरभि यादव

हालही में तेजस्वी के ऊपर हुए थे गुस्सा

हालही में तेज प्रताप उस वक्त चर्चा में आए थे, जब वह अपने छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव के ऊपर गुस्सा हुए थे। दरअसल तेजस्वी ने एक बयान में कहा था कि तेज प्रताप यादव RJD में रहते हुए भी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी खड़े करते रहे हैं। तेजस्वी के इस बयान पर तेज प्रताप यादव नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि "छोटे भाई हैं तो उनको समझना चाहिए, कौन राम है, कौन लक्ष्मण है। उनको मर्यादा देखना चाहिए, बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। खैर, इन चीजों पर मैं ध्यान नहीं दे रहा, वह जो भी कर रहे होंगे अपना बुद्धि और विवेक से कर रहे होंगे।" 

बिहार में कब हैं चुनाव?

बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में 2 फेस में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement