Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार मे बालू माफिया पर ईडी ने कसा शिकंजा, 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रोपर्टी की जब्त

बिहार मे बालू माफिया पर ईडी ने कसा शिकंजा, 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रोपर्टी की जब्त

बिहार में बालू माफिया पर ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य में अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ईडी ने जेडीयू नेता राधा चरण साह की 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की दो अचल प्रोपर्टीज को जब्त कर लिया है।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published : Feb 06, 2024 13:28 IST, Updated : Feb 06, 2024 13:28 IST
बिहार में रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस पर ईडी का बड़ा एक्शन - India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार में रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस पर ईडी का बड़ा एक्शन

बिहर में अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस पर चल रही जांच के चलते प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने जांच के तहत बिहार एमएलसी और जेडीयू नेता राधा चरण साह द्वारा अर्जित 26 करोड़ रुपये से अधिक की दो अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। अपने एक बयान  ईडी ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला बिहार पुलिस द्वारा ब्रॉड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ आईपीसी और बिहार खनिज (रियायत, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) नियम, 2019 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई कुल 24 एफआईआर से उपजा है।

'हवाला नेटवर्क का उपयोग करके आय को छुपाया'

ईडी ने एक बयान में दावा किया, "रेत की अवैध बिक्री और इसके खनन को मुख्य रूप से एक सिंडिकेट द्वारा नियंत्रित किया गया था और राधा चरण साह, एक सिंडिकेट सदस्य होने के नाते, ब्रॉड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से भारी आय पैदा करते थे।" बयान में कहा गया है, "उसने हवाला नेटवर्क का उपयोग करके अपने बेटे कन्हैया प्रसाद की सहायता से इस क्राइम की इनकम को छुपाया और उसका शोधन किया।" 

ईडी ने लगाए ये आरोप

ईडी ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि साह ने इसका इस्तेमाल (अपराध की आय) हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक कंपनी के माध्यम से एक रिसॉर्ट के अधिग्रहण और विकास में किया, जहां उनके बेटे शेयरधारक हैं। ईडी ने यह भी आरोप लागाया कि इसके अलावा साह ने इसका उपयोग अपने परिवार के स्वामित्व वाले ट्रस्ट द्वारा संचालित यूपी के गाजियाबाद में एक स्कूल के कंस्ट्रक्शन में किया।

'एक फर्म और ट्रस्ट का मुखौटा इस्तेमाल किया'

ईडी ने कहा कि साह ने "अपराध की आय को छुपाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली एक फर्म और ट्रस्ट का मुखौटा इस्तेमाल किया।" ब्रॉड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड "बिहार के खनन प्राधिकरण द्वारा जारी विभागीय प्री-पेड परिवहन ई-चालान का उपयोग किए बिना अवैध रेत खनन और रेत की बिक्री में शामिल रही है और इससे ₹ 161.15 करोड़ की भारी राजस्व हानि हुई है। 

'कुर्क की गई दो अचल संपत्तियों का कुल मूल्य 26.19 करोड़ रुपये'

बता दें कि साह, उनके बेटे कन्हैया प्रसाद और मिथिलेश कुमार सिंह, बबन सिंह और सुरेंद्र कुमार जिंदल जैसे ब्रॉड सन कमोडिटीज के निदेशकों को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था और वे अभी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं। नवंबर 2023 में उनके खिलाफ पटना की विशेष पीएमएलए अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था। ईडी ने कहा कि पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से कुर्क की गई दो अचल संपत्तियों का कुल मूल्य 26.19 करोड़ रुपये है।

नोट- खबर के इनपुट पीटीआई से लिए गए हैं।  

ये भी पढ़ें- एयर होस्टेस की एक महीने की सैलरी कितनी होती है, जानें कैसे बनें

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement