Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

'दिल्ली से कोई आएगा और...', नीतीश कुमार ने लोगों को किया सावधान!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान मौर्य सम्राट अशोक की 'जयंती' के अवसर पर JDU की ओर से पटना में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये लोगों से भगवा पार्टी की कोशिशों के खिलाफ सतर्क रहने को कहा।

India TV News Desk Edited By: India TV News Desk
Updated on: March 30, 2023 11:26 IST
Nitish Kumar, Bihar, Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान मौर्य सम्राट अशोक की 'जयंती' के अवसर पर JDU की ओर से पटना में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये लोगों से भगवा पार्टी की कोशिशों के खिलाफ सतर्क रहने को कहा। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर बीजेपी के एक समारोह में भाग लेने के लिए बिहार की यात्रा करने वाले हैं।

'कुछ दिनों में दिल्ली से कोई आएगा और...'

कुमार ने कहा, 'ऐसे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ के लिए समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे सावधान रहें। कुछ दिनों में दिल्ली से कोई आएगा और आपको सम्राट अशोक के नाम से गुमराह करने की कोशिश करेगा। इन लोगों ने स्वतंत्रता के संघर्ष में कोई भूमिका नहीं निभाई। अशोक के नाम का आह्वान करके, वे कुछ जातियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। मैंने कभी लोगों को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश नहीं की।' 

बिहार में मची है जबरदस्त सियासी उथल-पुथल
बता दें कि बिहार में पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ जहां JDU के कई नेता अपने भविष्य को लेकर सशंकित नजर आ रहे हैं वहीं RJD के नेताओं के बीच तेजस्वी को मुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर नाराजगी की खबरें आती रहती हैं। हालांकि हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में खुश हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा अपने बारे में कहा, ‘न तो नीतीश प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं न मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement