Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: ईंट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, डॉग हीरा ने इस तरह सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, आरोपी को पहुंचाया जेल

बिहार: ईंट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, डॉग हीरा ने इस तरह सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, आरोपी को पहुंचाया जेल

पूजा हत्याकांड के बाद आरोपी पति पुलिस और परिजनों को गुमराह कर रहा था। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से पूजा हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। आरोपी को जेल भेजा गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 27, 2024 21:07 IST, Updated : Jul 27, 2024 21:26 IST
डॉग हीरा ने हत्यारे पति को पहुंचाया जेल- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV डॉग हीरा ने हत्यारे पति को पहुंचाया जेल

बिहार की राजधानी पटना में नव विवाहित पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका पति ही है। दिल दहला देने वाली ये वारदात पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी गांव की है। पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। इस पूरे केस को सुलझाने में डॉग हीरा का विशेष योगदान है।

खून से सनी ईंट को धोकर छत पर रखा

पुलिस ने हत्या के वारदात की छानबीन करते हुए डॉग स्क्वायड टीम का भी सहारा लिया। विवाहित महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकाला। डॉग हीरा ने पता लगाया कि बेरहम पति ने ईंट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर डाली। हत्या के बाद खून से सने ईंट को पानी से धोकर छत पर छुपा कर रख दिया, जिसे हीरा डॉग ने खोज निकाला। 

कोर्ट में पत्नी की हत्या की बात कबूली

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद हत्यारे पति ने भी कोर्ट के समक्ष अपने कबूलनामे में पत्नी के हत्या की बात को स्वीकार लिया है।

गुरुवार देर रात हुई महिला की हत्या

पुलिस को 25 जुलाई (गुरुवार) की देर रात गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में नव विवाहिता पूजा कुमारी की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी। पूजा के परिजनों ने हत्या का आरोप उनके पति नीरज कुमार पर लगाया था। 

डॉग हीरा ने इस तरह सुलझाया केस

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड टीम के सबसे वफादार हीरा डॉग ने इस केस को सुलझाने में बड़ी मदद की है। डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल पर हीरा के साथ जब छानबीन शुरू की तो खून के धब्बे और सबूत मिटाने की जानकारी सामने आई। डॉग हीरा ने सबूतों को सुंघने के बाद घर के अंदर छत पर और नीचे आकर यह संकेत देने लगा कि अपराधी कोई और नहीं घर के अंदर ही छुपा है। हीरा डॉग ने उस ईंट को भी टच किया जिससे पूजा कुमारी की हत्या के बाद उसके पति नीरज कुमार ने धोकर छत पर रख दिया था। 

पति ने बताया क्योंकि पत्नी की हत्या?

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद नीरज ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी पूजा कुमारी घर में लड़ाई झगड़ा करती थी। उनके माता-पिता के साथ उनकी पत्नी का व्यवहार अच्छा नहीं था। घर की कलह से वह परेशान आ चुके था। इसी को लेकर उन्होंने एक साजिश के तहत पूजा की हत्या कर डाली। इस दौरान नीरज ने अपने पिता को भी घायल कर दिया था, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

2 साल पहले हुई थी शादी 

बता दें कि हीरा डॉग 2021 में पटना  पुलिस में शामिल हुआ है। पटना में हत्याकांड का खुलासा करने में हीरा डॉग की अहम्  भूमिका है। 2 साल पहले ही नीरज और पूजा की शादी हुई है। उनका एक नौ महीने का बेटा भी है।

पटना से बिट्टू कुमार की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement