Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CAQM को लगाई फटकार, दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CAQM को लगाई फटकार, दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को फटकार लगाई है और दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि लॉन्ग-टर्म सॉल्यूशन पर सोचना शुरू करें।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 06, 2026 05:05 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 05:43 pm IST
supreme court- India TV Hindi
Image Source : PTI सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: देश की शीर्ष अदालत ने दिल्ली एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर सख्त रुख अपनाते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी ने कहा कि CAQM अपनी ड्यूटी में फेल हो रहा है। इसके साथ ही अदालत ने CAQM को दो हफ्ते में एक्सपर्ट्स की एक मीटिंग बुलाने और बिगड़ते प्रदूषण के मुख्य कारणों पर एक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।

क्या आप प्रदूषण के कारणों की पहचान कर पाए हैं?

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा-"क्या आप प्रदूषण के कारणों की पहचान कर पाए हैं? इतने दिनों में, बहुत सारा मटीरियल पब्लिक डोमेन में आ रहा है, एक्सपर्ट्स आर्टिकल लिख रहे हैं, लोगों की राय है, वे हमें मेल पर भेजते रहते हैं।

लॉन्ग-टर्म सॉल्यूशन पर सोचना शुरू करें

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सेंट्रल प्रदूषण पर नज़र रखने वाली संस्था को दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए टोल प्लाजा को कुछ समय के लिए बंद करने या दूसरी जगह ले जाने के मुद्दे पर दो महीने की मोहलत मांगने पर फटकार लगाई। बेंच ने AQM को निर्देश दिया कि वह अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के स्टैंड से बिना प्रभावित हुए, धीरे-धीरे लॉन्ग-टर्म सॉल्यूशन पर सोचना शुरू करें और टोल प्लाजा के मुद्दे पर भी विचार करे। 

समस्या की जड़ क्या है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण के कारणों को सार्वजनिक मंच पर लाना जरूरी है ताकि आम लोग भी जान सकें कि समस्या की जड़ क्या है और वे अपने स्तर पर सुझाव दे सकें। अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि एक्सपर्ट्स यह भी स्पष्ट करें कि कौन से कारण अधिकतम प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं ताकि प्राथमिकता के आधार पर उनपर कार्रवाई की जा सके।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement