Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में करीब 1.23 करोड़ दलित मतदाता, जानिए किस पार्टी को दे सकते हैं अपना वोट? पढ़िए ये खास रिपोर्ट

दिल्ली में करीब 1.23 करोड़ दलित मतदाता, जानिए किस पार्टी को दे सकते हैं अपना वोट? पढ़िए ये खास रिपोर्ट

दिल्ली में बड़ी संख्या में दलित वोटर्स हैं। दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में दलित वोटर्स की संख्या हैं। ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए दलित वोट का पाना बहुत जरूरी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 24, 2025 18:28 IST, Updated : Jan 24, 2025 18:42 IST
दिल्ली में दलित वोटर
Image Source : INDIA TV GFX दिल्ली में दलित वोटर

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी सियासी जमीन को बचाने में जुटी है। विधानसभा चुनाव में दलित मतदाता बेहद अहम हैं। हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आम आदमी पार्टी (AAP) को चुनौती दे रही हैं। इससे संभावना है कि तीनों दलों के बीच दलित मतों का बंटवारा हो जाए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के समीकरण को लेकर विशेषज्ञों ने यह बात कही है। 

पहले AAP को खूब मिले दलितों के वोट

अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर पुरजोर प्रयास कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ‘आप’ को अतीत में दलित मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ है, लेकिन इस बार कुछ हद तक दलितों में निराशा भी है। वहीं, भाजपा ने दलितों के लिए कई वादे किए हैं और वह दलित बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक संपर्क कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 

आम आदमी पार्टी ने भुनाया मुद्दा

हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी ने ‘आप’ और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को भाजपा पर हमलावर होने का मौका दे दिया। इसके बाद बयानबाजी और तेज हुई। हालांकि, भाजपा ने इसका आक्रामक तरीके से जवाब दिया है। 

दिल्ली की 12 सीटें SC के लिए आरक्षित

साल 2020 के दिल्ली चुनावों में आप ने अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सभी 12 सीट जीती थीं और काफी वोट हासिल किए थे, जिसकी मदद से पार्टी ने राजधानी में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार वोट तीन तरफ बंट सकते हैं। 

30-35 सीटों पर दलित वोटर काफी प्रभावी

स्वतंत्र राजनीतिक विश्लेषक तथा सबाल्टर्न मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक कुश आंबेडकरवादी ने कहा, 'हालांकि दलित मतदाता सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद हैं, लेकिन दिल्ली में कम से कम 30-35 सीट ऐसी हैं, जहां वे चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। आप को कुछ समर्थन खोने की आशंका है तथा दलित वोट तीन प्रमुख दलों के बीच बंटने की संभावना है।'

चुनाव चिन्ह झाड़ू दलितों को करता है प्रभावित

आंबेडकरवादी ने कहा, 'केजरीवाल के कार्यालय में जो दो तस्वीरें हैं, वे बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की हैं, क्योंकि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी दलित बड़ी संख्या में हैं। आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू भी दलित मतदाताओं को आकर्षित करता है और वे इससे जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। दलित मतों का एक बड़ा हिस्सा पार्टी को गया था। लेकिन आज दलित समुदाय केजरीवाल से उतना खुश नहीं है, क्योंकि उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आया।' 

नाराज है वाल्मीकि समुदाय

उन्होंने कहा, 'आप का समर्थन करता रहा दलित समुदाय इस बार नाखुश है। वाल्मीकि समुदाय की तरह, उसने सोचा कि आप का चुनाव चिह्न झाड़ू है इसलिए यह उनके लिए काम करेगी। हालांकि, वाल्मीकि समुदाय की मुख्य चिंताओं में से एक नगर निगम में संविदा पर नौकरी है, जिसे लेकर कुछ नहीं किया गया।' 

दलित समुदाय के प्रमुख नेताओं ने छोड़ी AAP

आंबेडकरवादी ने कहा, 'बड़े-बड़े वादे किए गए थे कि लोगों को अब सीवेज की सफाई के लिए नालों में नहीं घुसना पड़ेगा और हाथ से मैला ढोने की प्रथा नहीं होगी। लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ।' उन्होंने कहा, 'रविदासिया समुदाय और जाटवों के बहुत सारे वोट बहुजन समाज पार्टी से खिसककर आप में चले गए हैं। लेकिन इन समुदायों के सभी प्रमुख आप नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।' 

दिल्ली में करीब 1.23 करोड़ दलित वोटर

सबाल्टर्न मीडिया फाउंडेशन द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में करीब 1.23 करोड़ दलित मतदाता हैं। जाटवों समेत चमार समुदाय के 24 लाख से अधिक सदस्य हैं और दिल्ली के सभी जिलों में उनकी मौजूदगी है। वाल्मीकि की संख्या 12 लाख से अधिक है, जबकि अन्य प्रमुख दलित समूहों में मल्ला शामिल हैं, जिनकी संख्या दो लाख से अधिक है। इसके अलावा 4.82 लाख से अधिक खटीक और 4.18 लाख से अधिक कोली हैं। अन्य प्रमुख दलित जाति समूहों में चोहरा, बाजीगर, बंजारा, धोबी, जुलाहा, मदारी, पासी, सपेरा और नट शामिल हैं। 

बीजेपी, AAP और कांग्रेस में बंट सकते हैं दलित वोटर

दिल्ली के पूर्व मंत्री और पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने तक आप के प्रमुख दलित चेहरों में से एक रहे राजेंद्र पाल गौतम ने भी कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने समुदाय से किए गए अपने मूल वादे पूरे नहीं किए। गौतम ने कहा, 'इस बार दलितों पर ध्यान केंद्रित होने का एक कारण है। उच्च जाति के मतदाता ज्यादातर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। ओबीसी में कुछ समूह ऐसे हैं जो भाजपा के साथ हैं। हालांकि, दलित वोट भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच बंट सकते हैं।' 

कुछ दलित वर्ग AAP को कर सकता है समर्थन

उन्होंने कहा कि दलितों का एक वर्ग आप की योजनाओं के कारण उसका समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, 'बहुत कम दलित अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करने में सक्षम हैं। उन्हें लगता है कि उनके मुद्दों को उठाने वाला कोई नहीं बचा है। दलितों का एक वर्ग अब भी आप की योजनाओं के कारण उसका समर्थन करेगा।' 

बीजेपी ने दलितों के बीच किया ये वादा

भाजपा ने जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी (किंडरगार्टन) से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा देने का वादा किया है, जबकि आप ने डॉक्टर आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति की घोषणा की है, जिसके तहत विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक दलित छात्रों को छात्रवृत्ति देने का वादा किया गया है। भाजपा ने 'बीआर आंबेडकर वजीफा योजना' का भी वादा किया है, जिसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI), कौशल केंद्रों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। 

विकल्प तलाश रहे दलित

गौतम ने माना कि कांग्रेस दलित मतदाताओं को लुभाने में देर कर गई है और अगर उसने पहले से प्रचार शुरू कर दिया होता तो उसे अधिक समर्थन मिल सकता था। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस दलित मतदाताओं को लुभाने में बहुत आक्रामक नहीं रही है और अब इसमें थोड़ी देर हो चुकी है।' उन्होंने कहा, 'दलित विकल्प तलाश रहे हैं।' 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement