Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना सर्वे पर उठे सवाल, 5 दिन में 57 लाख लोग कवर हो गए, 1178 पॉजिटिव निकले

दिल्ली में रोजाना भारी संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान ही दिल्ली में 5426 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 5 दिन में ऐसे में 57.31 लाख लोगों का सर्वे हो जाता है और उसमें सिर्फ 1178 लोग पॉजिटिव निकलते हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 26, 2020 9:40 IST
दिल्ली में कोरोना सर्वे पर उठे सवाल, 5 दिन में 57 लाख लोग कवर हो गए,  1178 पॉजिटिव निकले- India TV Hindi
Image Source : AP (FILE) दिल्ली में कोरोना सर्वे पर उठे सवाल, 5 दिन में 57 लाख लोग कवर हो गए,  1178 पॉजिटिव निकले

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए जो सर्वे हुआ है उसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। सिर्फ 5 दिन के अंदर दिल्ली में 57 लाख से ज्यादा लोग सर्वे में कवर हो चुके हैं और उन 57 लाख में 13516 लोगों में लक्ष्ण दिखे हैं, और उनके संपर्क में कुल 8413 लोग आए हैं। सर्वे के मुताबिक लक्षण वाले 13516 लोगों में से 11790 का टेस्ट हुआ है और संपर्क में आए 8413 लोगों में से 6546 का टेस्ट हुआ है तथा टेस्ट के बाद सिर्फ 1178 लोग ही पॉजिटिव मिले हैं। 

दिल्ली में रोजाना भारी संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान ही दिल्ली में 5426 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 5 दिन में ऐसे में 57.31 लाख लोगों का सर्वे हो जाता है और उसमें सिर्फ 1178 लोग पॉजिटिव निकलते हैं। इतना ही नहीं, कोरोना का संक्रमण जब से शुरू हुआ है तब से लेकर अबतक दिल्ली में कुल मिलाकर 59,76,437 कोरोना टेस्ट हुए हैं और उनमें 545787 लोग पॉजिटिव मिले हैं यानि कुल 9.13 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं सर्वे के बाद जितने लोगों का टेस्ट हुआ है उनमें 6.42 प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव मिले हैं। दिल्ली में सर्वे के लिए 8968 टीमों का गठन हुआ है और सभी जिलों के लिए टीमें बनाई गई है, दक्षिण पश्चिम जिले के लिए सबसे ज्यादा 1576 टीमें बनी हैं जबकि नई दिल्ली जिले के लिए सबसे कम 190 टीमें बनाई गई हैं। सर्वे में दावा किया गया है कि 13.53 लाख से ज्यादा घरों को शामिल किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement