Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Covid Vaccine से पहले ही Delhi में 7 महीने के निचले स्तर पर आ गए कोरोना मामले, बचे हैं सिर्फ इतने एक्टिव केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (3 जनवरी) को कोरोना वायरस संक्रमण के 424 नए मामले सामने आए, जो सात माह से भी अधिक समय बाद अब तक की सबसे कम संख्या है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 03, 2021 19:16 IST
Delhi Coronavirus latest update news Delhi Corona today news- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE PHOTO Delhi Coronavirus latest update news Delhi Corona today news

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (3 जनवरी) को कोरोना वायरस संक्रमण के 424 नए मामले सामने आए, जो सात माह से भी अधिक समय बाद अब तक की सबसे कम संख्या है। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 424 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 6,26,872 हो गई। इस दौरान 68,759 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 0.62 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में यहां 14 मरीजों की जान इस वायरस की वजह से गई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या 10,585 हो गई। पिछले 24 घंटों में कुल 708 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली में अभी कोरोना के 5,044 सक्रिय मामले (एक्टिव केस) है।

पॉजिटिविटी दर लगातार गिर रही- जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहली बार, संक्रमण 500 से कम है, पॉजिटिविटी दर लगातार गिर रही है। हालांकि, मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रकोप को काबू कर लिया गया है, फिर भी मास्क पहनना और सभी सावधानियों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शनिवार को संक्रमण के 494 मामले सामने आए थे, और पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसदी थी। उन्होंने कहा, पिछले साढ़े 7 महीने में पहली बार है जब मामलों की संख्या 500 से नीचे चली गई। 17 मई 2020 के बाद, यहां मामलों की सबसे कम संख्या दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: अगर आपको भी लगवानी है कोरोना की वैक्सीन तो रजिस्ट्रेशन है जरूरी, ये है तरीका

जैन ने आगे कहा कि 21-23 दिसंबर से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 1000 से नीचे है। पॉजिटिविटी दर गिरकर 0.73 प्रतिशत हो गई है, जिसका मतलब है कि प्रत्येक 1,000 परीक्षणों में 7 लोग संक्रमित निकल रहे हैं। परीक्षण अभी भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। पिछले डेढ़ महीने में, दिल्लीवासियों ने सभी निर्देशों का पालन किया है और यह उनके निरंतर प्रयासों के कारण ही हम कोरोनावायरस पर काबू पाने में सफल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: बैठक से पहले किसानों ने दिया अल्टीमेटम, सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

जानिए कब कितने मामले आए

21 दिसंबर को 803 नये मामले सामने आए थे, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नये मामले सामने आये थे। हालांकि, 24 दिसंबर को 1,063 नये मामले सामने आये थे, फिर 25 दिसंबर को यह संख्या कम होकर 758 और फिर 26 दिसंबर को 655 हो गई थी। 27 दिसंबर को 757 मामले सामने आये थे, जबकि 28 दिसंबर को एक दिन में सामने आने वाले नये मामलों की संख्या 564 थी, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम थी। 29 और 30 दिसंबर को दिल्ली में क्रमशः 703 और 677 मामले सामने आये थे। 31 दिसंबर को, 574 मामले और 2021 के पहले दिन 585 नये मामले सामने आये थे। 

ये भी पढ़ें: 

लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलने में कितने दिन बचे? कंपनी ने दी बड़ी खुशखबरी!

रेलवे ने इन खास रूटों पर शुरू की कई नई ट्रेनें, मिलेगा कंफर्म टिकट, फटाफट चेक करें लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement