Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: कनॉट प्लेस के दर्जी बार में ग्राहकों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट, सामने आया VIDEO

दिल्ली: कनॉट प्लेस के दर्जी बार में ग्राहकों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट, सामने आया VIDEO

बार में पहुंचे एक शख्स के बिल में बार की तरफ से सर्विस टैक्स ऐड करके दिया गया था। जिसको लेकर हंगामा बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jul 02, 2024 15:47 IST, Updated : Jul 02, 2024 15:47 IST
Tailor Bar- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB ग्राहकों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट

नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित फेमस दर्जी बार में हंगामा हुआ है। यहां ग्राहकों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई है और लात-घूंसे चले हैं। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बार में पहुंचे एक शख्स के बिल में बार की तरफ से सर्विस टैक्स ऐड करके दिया गया था, जिसको लेकर ग्राहक ने कहा कि सर्विस टैक्स देना या ना देना मेरे ऊपर डिपेंड करता है। आप इसको बिल में लगाकर नहीं ले सकते। इसी बात को लेकर ग्राहक और बार स्टाफ के बीच में जमकर बवाल हुआ और मारपीट हुई।

हालांकि इस मामले में ग्राहक की तरफ से दिल्ली पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये झगड़ा रविवार की रात का है और इस मामले में पुलिस शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement