Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में चोरी किए गए मोबाइल बांग्लादेश पहुंचाएं जा रहे थे, पुलिस ने गैंग को दबोचा

दिल्ली में चोरी किए गए मोबाइल बांग्लादेश पहुंचाएं जा रहे थे, पुलिस ने गैंग को दबोचा

दिल्ली में स्नेचिंग और चोरी के मोबाइल कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश पहुंचाएं जा रहे थे। सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे काम में संलिप्त गैंग को पकड़ा है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 30, 2025 08:40 pm IST, Updated : Dec 30, 2025 09:47 pm IST
Delhi mobile theft snacthed to bangladesh- India TV Hindi
Image Source : REPORTER दिल्ली में मोबाइल चोरी गैंग का पर्दाफाश।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्करी गिरोह का बड़ा पर्दाफाश किया है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने इस कार्रवाई में 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 116 महंगे चोरी और झपटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश तस्करी किया जा रहा था।

कैसे होती थी मोबाइल की तस्करी?

यह बड़ी कामयाबी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम को मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मोबाइल स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिल्ली के अलग–अलग इलाकों से चोरी और स्नैच किए गए महंगे मोबाइल फोन इकट्ठा करते थे। इसके बाद विशेष सॉफ्टवेयर और अनलॉक टूल्स की मदद से मोबाइल फोन की सिक्योरिटी बायपास कर उन्हें कोलकाता के जरिए बांग्लादेश भेजा जाता था।

116 महंगे मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 116 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें iPhone, Samsung, Vivo, Oppo, Redmi, Motorola, OnePlus, Nothing समेत कई नामी ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा एक TVS NTORQ स्कूटी, आधार कार्ड, अनलॉकिंग टूल्स और विदेशी सॉफ्टवेयर भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने गैंग को कैसे पकड़ा?

इस गिरोह का मास्टरमाइंड समीर उर्फ राहुल बताया जा रहा है, जो प्रति मोबाइल 1500 रुपये तक लेकर अवैध रूप से फोन अनलॉक करता था। आरोपी चोरी की VI सिम से फर्जी मैसेज भेजकर पीड़ितों से iCloud ID हटवाता था, ताकि फोन को आसानी से बेचा जा सके। पूरे ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, तकनीकी सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया। अब तक दिल्ली के अलग–अलग जिलों के 42 से अधिक मोबाइल स्नैचिंग और चोरी के मामलों का खुलासा किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में डॉक्टर महिला से वॉट्सएप पर लालच देकर 22.7 लाख की धोखाधड़ी, हरियाणा से दो साइबर ठग गिरफ्तार

दिल्ली में वायुसेना के रिटायर्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या, बहू ने संपत्ति विवाद में ले ली जान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement