Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सोमवार को कितनी जहरीली है दिल्ली की हवा? घर से निकलने के पहले जान लें AQI

सोमवार को कितनी जहरीली है दिल्ली की हवा? घर से निकलने के पहले जान लें AQI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर लगातार जारी है। सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में बना हुई है। अगर आप भी घर से बाहर निकलने वाले हैं तो पहले जान लें आज का AQI।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 03, 2025 07:23 am IST, Updated : Nov 03, 2025 07:38 am IST
Delhi aqi air pollution fog- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में प्रदूषण की मार।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की मार लगातार जारी है। दिल्ली का AQI यानी वायु गुणवत्ता बीते कई दिनों से लगातार खराब स्थिति में देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया है। बता दें कि इस स्तर के AQI को बेहद खराब श्रेणी का माना जाता है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में है और धुंध भी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि किन इलाकों में कितना है आज का AQI...

दिल्ली में AQI का हाल

  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अक्षरधाम और आस-पास के इलाकों में AQI 347 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
  • AIIMS और आसपास के क्षेत्रों में AQI 342 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
  • आनंद विहार में कोहरे की मोटी चादर छाई, AQI बिगड़कर 371 पर पहुंचा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा।
  • इंडिया गेट पर आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। क्षेत्र का AQI 247 (खराब श्रेणी) पर है।

आगे क्या रहेगी स्थिति?

केंद्र की एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली की हवा सोमवार तक 'बहुत खराब' रहेगी, मंगलवार को 'गंभीर' हो जाएगी और फिर बुधवार को 'बहुत खराब' हो जाएगी। आपको बता दें कि "गंभीर" AQI का मतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर बढ़ जाता है, जिससे विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और सांस लेने में समस्या वाले लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा होता है।

दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है।

बीते कुछ दिनों से दिल्ली का AQI

  • 30 अक्टूबर को 373
  • 31 अक्टूबर को 218
  • 1 नवंबर को 303
  • 2 नवंबर को 366

आपको बता दें कि AQI को 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

ये भी पढ़ें- और जहरीली हुई दिल्ली की हवा, 303 तक पहुंचा AQI लेवल, जानिए रविवार को कैसा रहेगा मौसम?

क्या दिल्ली-NCR के लोगों को मिलने वाली है 'जहरीली हवा' से राहत? आज इतना दर्ज हुआ AQI

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement