अगर अगले आप CUET UG 2026 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2026(कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या CUET UG) सेशन के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। सिलेबस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। अगर आप अगले साल होने वाली CUET UG परीक्षा में शामिल होने इच्छुक हैं, तो आप ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सब्जेक्ट-वाइज सिलेबस को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी अपने सिलेबस को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें CUET UG 2026 सिलेबस को चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने सिलेबस खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार सिलेबस को चेक करें व डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
सिलेबस को चेक करने के लिए सीधा लिंक
सिलेबस को अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है। इनमें भाषाएं, डोमेन सब्जेक्ट और जनरल टेस्ट शामिल हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल उन्हीं विषयों का सिलेबस डाउनलोड करें जिन्हें वे चुनना चाहते हैं। सभी टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ने से एक्स्ट्रा मटेरियल पढ़ने से बचने में मदद मिलेगी।
बता दें कि CUET UG परीक्षा, देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कई दूसरे हिस्सा लेने वाले संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए मुख्य एंट्रेंस टेस्ट है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-