Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Sainik School: देश में खुलेंगे 23 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

देश कौने कौने तक सैनिक स्कूल की सुविधा मुहैया कराने की योजना के तहत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 नए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 17, 2023 12:25 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

देश में नए सैनिक स्कूल खोलने की योजना के तहत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  साझेदारी मोड के तहत 23  नए सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दे दी है। डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, " नए स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्ड से संबद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में काम करेंगे और साझेदारी वाले सैनिक स्कूल के लिए सोसायटी द्वारा तय किए गए रूल्स एड रेगुलेशन का पालन करेंगे।"

'100 नए सैनिक स्कूल को मंजूरी'

बयान में कहा गया है कि सरकार ने गैर सरकारी संगठनों, प्राइवेट स्कूल और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में क्लास 6 से लेकर ऊपर तक की क्लास के 100 नए सैनिक स्कूल क्रमबद्ध तरीके से स्थापित करने की पहल को मंजूरी दी है। बयान के मुताबिक इस पहल के तहत, सैनिक स्कूल सोसायटी ने देश भर में स्थित 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘साझेदारी में नए सैनिक स्कूल खोलने के आवेदनों के मूल्यांकन के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी माध्यम से 23 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।’’ 

'नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42'
मंत्रालय के बयान में कहा गया कि इस पहल से सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में पार्टनरशिप मोड के तहत चलने वाले नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, इसके अलावा मौजूदा 33 सैनिक स्कूल पहले से ही मौजूदा स्वरूप के तहत काम कर रहे हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के दृष्टिकोण के पीछे का मकसद स्टूडेंट्स को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित बेहतर करियर के अवसर प्रदान करना है।’’ 

बयान में कहा गया है, "यह प्राइवेट एरिया को आज के युवाओं को कल का जिम्मेदार नागरिक बनाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने का अवसर देता है।’’ बयान में कहा गया है कि ये स्कूल अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा, ‘‘सैनिक स्कूल पद्धति के छात्रों को ‘एकेडमिक प्लस’ पाठ्यक्रम की शिक्षा भी प्रदान करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें: IIT Kanpur Recruitment: जूनियर टेक्निशयन समेत कई पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी; डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement