
CUET UG परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। आज से यानी 13 मई से CUET UG 2025 परीक्षा शुरू हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन 3 जून तक करेगी या यूं कहें कि यह परीक्षा 3 जून तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 से 16 मई के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं, जबकि बाकी पेपर के लिए एडमिट कार्ड नियत समय पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे वे सभी नीचे बताई गई जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।
क्या है ड्रेस कोड?
उम्मीदवारों को सादे, हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। बटन, बैज या कढ़ाई वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। धार्मिक या पारंपरिक पोशाक पहनने वालों को सुरक्षा जांच के लिए समय निकालने के लिए जल्दी पहुंचना चाहिए। जूते और ऊंची एड़ी के जूते जैसे जूते की अनुमति नहीं है; केवल पतले तलवों वाले चप्पल या सैंडल की अनुमति है।
किन आइटम्स पर है बैन
मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान
आभूषण, धातु की वस्तुएं, हैंडबैग, पर्स, गॉगल्स, कैप और हैट
खाद्य पदार्थ (पैक या अनपैक), चिकित्सा स्थितियों वाले उम्मीदवारों को छोड़कर। ऐसे उम्मीदवारों को सहायक चिकित्सा दस्तावेज साथ रखने होंगे
जरूरी गाइडलाइंस
- उम्मीदवारों को अंतिम समय में किसी भी तरह की परेशानी या अयोग्यता से बचने के लिए इन गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
- उम्मीदवार अपने एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे, लेट होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसी स्थिति से बचने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है।
- परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड कोअवश्य ले जाएं, बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार एक आईडी प्रूफ अवश्य ले जाएं।
- किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को एग्जाम हॉल में लाने की परमिशन नहीं है।
- उम्मीदवारों को केवल उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों पर ही रिपोर्ट करना होगा।
- कैलकुलेशन या नोट बनाने के लिए केंद्र पर रफ शीट उपलब्ध कराई जाएगी।
- धोखाधड़ी या अनुचित व्यवहार में किसी भी तरह की संलिप्तता के परिणामस्वरूप तत्काल अयोग्यता होगी।
- उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के स्थान की पहले से पुष्टि कर लेनी चाहिए और उचित यात्रा व्यवस्था करनी चाहिए।