Thursday, May 16, 2024
Advertisement

IGNOU में जुलाई के लिए री-रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, यहां जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

IGNOU में जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 09, 2023 8:41 IST
IGNOU - India TV Hindi
Image Source : FILE IGNOU

IGNOU July 2023 Re-Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार  इग्नू के जुलाई सेशन (IGNOU July 2023) में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि जुलाई 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 जून है। 

छात्र जुलाई 2023 सेशन के लिए विभिन्न ग्रेजुएट (यूजी), पोस्टग्रेजुएट (पीजी) डिग्री प्रोग्राम, पोस्टग्रेजुएट सर्टीफिकेट (पीजी प्रमाणपत्र), पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडी) और सर्टीफिकेट और डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शुरू हो गया री-रजिस्ट्रेशन

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समर्थ पोर्टल पर जुलाई 2023 का री-रजिस्ट्रेशन सोमवार, 08 मई, 2023 से शुरू हो गया है। जुलाई 2023 सेशन के लिए ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून, 2023 है। इग्नू कोर्स में पहले से नामांकित उम्मीदवार उसी उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ फिर से पंजीकरण कर सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

कितनी होगी फीस

उम्मीदवारों को इग्नू री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल पता, बैंकिंग विवरण, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण और प्रासंगिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को इग्नू जुलाई सेशन के री-रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है।

IGNOU July 2023 Re-Registration: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें।

होमपेज पर "इग्नू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें।
अपने मूल विवरण के साथ रजिस्टर करें और एक कोर्स चुनें।
क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके पुनः लॉगिन करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र को पूरा करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और जीएनओयू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें।
अंत में पेज डाउनलोड करें और इसे आगे की जरूरत के लिए रख लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement