Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

असम में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 03, 2025 06:48 pm IST, Updated : Aug 03, 2025 06:48 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। असम लोक सेवा आयोग (APSC), मृदा संरक्षण विभाग के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 है और आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 अगस्त है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एपीएससी जूनियर इंजीनियर के 18 पदों को भरेगा।

आवेदन करने की एलिजिबिलिटी

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक और असम का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या कृषि इंजीनियरिंग में 3 (तीन) वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि कोई अन्य डिप्लोमा धारक आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा।
  • डिप्लोमा कोर्स एक नियमित कोर्स होना चाहिए, और दूरस्थ शिक्षा माध्यम से प्राप्त डिप्लोमा, चाहे किसी भी नाम से हो, पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। भ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय/राज्य बोर्ड/परिषद द्वारा जारी कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं परीक्षा प्रवेश पत्र/उत्तीर्ण प्रमाण पत्र/मार्कशीट के आधार पर की जाएगी, जिसमें आयु या जन्म तिथि स्पष्ट रूप से उल्लिखित हो।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कुल 297.20 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी/एमओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 197.20 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और एससी/एसटी/बीपीएल/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 47.20 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement