Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 06, 2025 04:16 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 04:33 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में 250 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पात्रता मानदंड

  • इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/सरकारी नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीए/एमएमएस/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/पीजीपीएम/पीजीडीएम में पूर्णकालिक 2 वर्षीय डिग्री/पाठ्यक्रम होना चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में आवेदकों/पात्र उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर एक ऑनलाइन परीक्षा, समूह चर्चा, आवेदनों की स्क्रीनिंग और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होगा।

एग्जाम पैटर्न और नेगेटिव मार्किंग

  • पेपर में 150 प्रश्न होंगे जोकि कुल अंक 225 होंगे। 
  • परीक्षा 150 मिनट की होगी। 
  • अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर उपरोक्त सभी परीक्षाएं द्विभाषी, अर्थात् अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगी।
  • ऑनलाइन परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। 
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए, जिसका उत्तर अभ्यर्थी द्वारा गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक-चौथाई या 25% जुर्माना के रूप में काटा जाएगा ताकि सही अंक प्राप्त किए जा सकें।

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 177 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपये है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement