Saturday, May 11, 2024
Advertisement

नोएडा में 9 नवंबर से खुल जाएंगे स्कूल, DM ने कहा ग्रेप नियमों का हो कड़ाई से पालन

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले के सभी स्कूल 9 नवंबर से खोल दिए जाएंगे। ग्रेप स्टेज 3 में लागू सभी प्रावधानों यथा कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन एक्टिविटीज पर सशर्त लागू रोक का अनुपालन प्रभावी रखा जाएगा।

India TV News Desk Edited By: India TV News Desk
Published on: November 07, 2022 12:48 IST
नोएडा में 9 नवंबर से खुल जाएंगे स्कूल- India TV Hindi
Image Source : PTI नोएडा में 9 नवंबर से खुल जाएंगे स्कूल

दिल्ली की जहरीली हवा के चलते नोएडा में प्रदूषण का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स के 400 के आंकड़े को पार करने पर ग्रेड 4 के नियमों को लागू कराया गया था और इसी की वजह से कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। लेकिन अब जिला अधिकारी का नया आदेश आया है। इसके मुताबिक, 9 नवंबर से बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) ने अपने आदेश में अफसरों को प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। रविवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ की गई।

ग्रेप का स्टेज 4 हटाया गया है

बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक प्रभागीय वन अधिकारी, एआरटीओ, डीआईओएस, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा और ग्रेटर नोएडा मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिए की सीएक्यूएम के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया की ग्रेप का स्टेज 4 हटाया गया है। इसके बाद स्टेज 3 तक लागू सभी प्रावधानों और रिस्ट्रिक्शंस को ग्राउंड पर प्रभावी रूप से लागू रखा जाए।

सभी स्कूल 9 नवंबर से खोल दिए जाएंगे

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले के सभी स्कूल 9 नवंबर से खोल दिए जाएंगे। ग्रेप स्टेज 3 में लागू सभी प्रावधानों यथा कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन एक्टिविटीज पर सशर्त लागू रोक का अनुपालन प्रभावी रखा जाएगा। इसके साथ ही जिन कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटीज को छूट प्राप्त है, उनमें नियमों और प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सभी प्राधिकरण और अर्बन लोकल बॉडी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि मेकेनिकल स्वीपिंग, रोड वाशिंग और वाटर स्प्रिंकलिंग का कार्य नियमित रूप से होता रहे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement