Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. दिल्ली, यूपी समेत किन राज्यों में कब हो रहे विंटर वेकेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली, यूपी समेत किन राज्यों में कब हो रहे विंटर वेकेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में बच्चों को इससे बचाने के लिए स्कूल सर्दी की छुट्टियां घोषित करता हैं। आइए जानते हैं कब-कहां छुट्टी होगी?

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 04, 2024 12:12 pm IST, Updated : Dec 04, 2024 12:13 pm IST
School Holidays- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV School Holidays

देश भर के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। ऐसे में लोगों की घरों में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही ठंड से बचने को कहा गया है। इसी के मद्देनजर छात्रों को ठंड से बचाने के लिए स्कूलों में भी छुट्टी की जाती है। ज्यादातर राज्यों के स्कूल दिसंबर के अंत में विंटर वेकेशन का ऐलान करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राज्यों कब सर्दी की छुट्टियां शुरू होंगी?

देश में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां आमतौर पर दिसंबर के मध्य से लेकर आखिर तक होती हैं, जो क्षेत्र और मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य अक्सर इन छुट्टियों को ठंडे महीनों के साथ जोड़ते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र सर्दियों की चरम ठंड से बच सकें। कई स्कूल 25 दिसंबर 2024 के आसपास अपना शीतकालीन अवकाश शुरू करेंगे। तो कुछ छुट्टियों की अवधि जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक करेंगे।

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने 2024-25 एकेडमिक सेशन के लिए विंटर वेकेशन का शेड्यूल पहले ही जारी कर रखा है। जिसके मुताबिक, सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए, सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे और 15 जनवरी, 2025 तक चलेंगे। हालाँकि, ये तारीखें ठंड की स्थिति देखते हुए बदली भी जा सकती हैं। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों का पूरे शेड्यूल में किसी भी बदलाव या बदलाव के लिए स्कूल अधिकारियों से नियमित रूप से संपर्क करें।

बिहार

बिहार के स्कूलों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सर्दी की छुट्टियां की जाएंगी। 2024-25 के एकेडमिक सेशन के लिए, यह उम्मीद की जाती है कि इस ये विंटर वेकेशन 25 दिसंबर 2024 (क्रिसमस की छुट्टी) के आसपास शुरू होगा और 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, ये समय की मांग के मुताबिक बढ़ भी सकता है।

उत्तर प्रदेश

अक्सर उत्तर प्रदेश के स्कूलों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शीतकालीन अवकाश किया जाता है, जो जनवरी के पहले सप्ताह तक रहता है। 2024-25 के एकेडमिक ईयर के लिए, यह उम्मीद की जाती है कि विंटर वेकेशन 25 दिसंबर 2024 (क्रिसमस की छुट्टी) के आसपास शुरू होगी जो 5 जनवरी 2025 (रविवार) तक जारी रहेगी।

कश्मीर

स्कूल शिक्षा निदेशालय कश्मीर (डीएसईके) ने जानकारी दी है कि कक्षा 9 तक के स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन के संबंध में फैसला 25 नवंबर 2024 से शुरू होने वाली जेकेबीओएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के समापन के बाद ही लिया जाएगा। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों की तारीखों की पुष्टि के लिए डीएसईके की आधिकारिक अधिसूचनाओं से अपडेट रहें।

पंजाब

पंजाब सरकार जल्द ही स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा कर सकती है। पिछले रुझानों के आधार पर, यह अंदाजा लगाया जा रहा कि पंजाब में सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश दिसंबर 2024 के अंतिम हफ्ते में शुरू होगा और जनवरी 2025 के पहले हफ्ते तक चलेगा। हालाँकि, मौसम की स्थिति और आधिकारिक अधिसूचनाओं के आधार पर सटीक तारीखें अलग हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

बिहार में साल 2025 में कब-कब रहेगी स्कूलों और मदरसों में छुट्टियां? शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर

बिहार सरकार ने बदल दी स्कूलों की परीक्षा प्रणाली, शिक्षा विभाग ने दी जानकारी

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement