Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

कोविड 19: देशभर से मिल रही दुआओं के लिए अमिताभ बच्चन ने कहा शुक्रिया

अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 13, 2020 0:32 IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, श्वेता नंदा और उनके बच्चों अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन हैं, नानावटी अस्पताल में ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटीस्कैन हुआ, स्थिति गंभीर ना होने की वजह से उन्हें घर पर ही क्वारंटीन होने की सलाह दी गई है। 

खबर आ रही थी कि अभिषेक को डिस्चार्ज कर दिया है, लेकिन अभिषेक ने ट्वीट करके बताया है कि वो और उनके पिता अमिताभ बच्चन अभी भी अस्पताल में रहेंगे, ऐश और  आराध्या घर पर क्वारंटीन हैं। अभिषेक ने आगे बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्य और मां कोरोना निगेटिव हैं।

अमिताभ बच्चन ने मिल रही दुआओं के लिए कहा शुक्रिया-

अमिताभ के चारों बंगले किए गए सील

बीएमएसी  ने अपने स्टेटमेंट में बताया- अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा कंटेनमेंट जोन घोषित हो गया है। बंगले के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग हुई है और बच्चन परिवार के संपर्क में आए लोगों की भी स्क्रीनिंग हुई है। अमिताभ के चारों बंगले जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को सैनिटाइज किया गया। बंगले में काम कर रहे सभी 30 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

जलसा बना कंटेनमेंट जोन

Image Source : INDIA TV
जलसा बना कंटेनमेंट जोन

अमिताभ बच्चन की हालत पहले से बेहतर
 
अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आया है। उनके डॉक्टर अब्दुल अंसारी ने बताया कि उन्हें रात में अच्छी नींद आई। उन्होंने सुबह उठकर नाश्ता भी किया है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल भी 91 से सुधरकर 95 हो गया है। 

मुम्बई के जिस इलाके में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर के भाई, भाभी, मां और भतीजी को कोरोना हुआ है उस बीएमसी के ,K/West  वार्ड में 7 जुलाई 2020 तक कुल 52 रेड जोन है जिसमें अब अमिताभ के 4 बंगले और अनुपम खेर के भाई का घर भी शामिल हो गया है। ''के वेस्ट वार्ड'' में बॉलीवुड के 40 फीसदी से ज्यादा फिल्मी सितारे, टीवी सितारे और बड़ी हस्तियां रहती हैं वो कोरोना के मुंबई के टॉप 24 वार्ड में चौथे नम्बर पर है। मुम्बई में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीएमसी ने 9 जुलाई तक के मुंबई के 24 वार्ड के कोरोना ग्राफ की जो सूची बनाई है उसमें ''के वेस्ट वार्ड'' चौथे नम्बर पर है। 

''के वेस्ट वार्ड'' के अंतर्गत अंधेरी वेस्ट, जोगेश्वरी वेस्ट और विलेपार्ले वेस्ट का इलाका आता है, इसी वार्ड में पॉश जूहू, लोखंडवाला, सात बंगला, चार बंगला, यारी रोड, ओशिविरा, अंबोली, डीएन नगर, वर्सोवा, जूहू बीच, गुलमोहर रोड, जेवीपीडी, जूहू-सांताक्रुज लिंक रोड, जोगेश्वरी-गोरेगांव लिंक रोड, अंधेरी एसवी रोड के एरिया आते हैं।

अमिताभ बच्चन के इलाके 'के वेस्ट' में 9 जुलाई तक के आंकड़ो के मुताबिक के वेस्ट बीएमसी वार्ड में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीज 5212 है जबकि डिस्चार्ज हुए 3550 मरीज घर लौट गए हैं। अमिताभ बच्चन जिस ''के वेस्ट वार्ड'' इलाके में रहते हैं वहां 9 जुलाई तक-कुल 240 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 1422 है। पूरी मुम्बई में हर रोज 1200 एवरेज कोरोना के केसेज आ रहे हैं। मुंबई में डबलिंग रेट बढ़कर 48 तक पहुंच गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट भी तेजी से घट रहा है। 

अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "मैं कोविड पॉजिटव पाया गया हूं..अस्पताल ले जाया गया हूं..अस्पताल प्रशासन को सूचित कर रहा है.. परिवार और स्टाफ की जांच हो रही है..परिणाम की प्रतीक्षा है..वे सभी जो पिछले 10 दिनों से मेरे करीब रहे हैं, उन सभी से जांच कराने के लिए अनुरोध करता हूं।"

जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर देसी अंदाज में लिखी थी कविता

अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी जानकारी

दूसरी तरफ अभिषेक ने भी ट्विटर पर लिखा, "आज मैं और मेरे पिता दोनों ही कोरोना पॉजटिव पाए गए। हम दोनों को ही हल्के लक्षण के चलते अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हमने सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हमारे परिवार और कर्मचारियों के टेस्ट हुए हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।" 

दूसरे ट्वीट में अभिषेक ने लिखा, "बीएमसी संपर्क में है। हम उनका अनुपालन कर रहे हैं।"

अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित, रितेश देशमुख सहित ये सेलेब्स कर रहे हैं जल्दी ठीक होने की कामना

क्षेत्र में 5300 कोरोना पॉजिटिव केस

अमिताभ बच्चन का घर बीएमसी के के वॉर्ड में आता है। यहां अब तक 5300 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं इस वॉर्ड में 1445 एक्टिव केस हैं।

बच्चन हाल ही में शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' में दिखाई दिए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना भी हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रारूप में रिलीज हुई थी।

उनकी आगामी फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' हैं। वह लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन भी होस्ट करने वाले हैं।

रेखा का सिक्योरिटी गार्ड हुआ संक्रमित

अमिताभ बच्चन और अभिषेक की सलामती के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुआ महामृत्युंजय पाठ

आपको बता दें एक्ट्रेस रेखा का मुंबई वाला बंगला सील हो गया है। उनका सिक्योरिटी गार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। हालांकि रेखा के प्रवक्ता से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

इस बीच, फिल्म उद्योग के सहकर्मियों की तरफ से अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं आनी शुरू हो गई हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "अमित जी और अभिषेक बच्चन की सेहत में जल्द सुधार के लिए कामना करती हूं।"​

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "आदरणीय अमिताभ बच्चन जी। आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।"

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते अभिषेक और अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की।

इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने किया ट्वीट

इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने ट्वीट किया, "अमिताभ बच्चन फाइटर हैं। वो इससे लड़ेंगे और जल्द ही निगेटिव आएंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"

ये भी पढ़िए:

कोरोना से पहले कई बार जिंदगी की जंग जीत चुके हैं अमिताभ बच्चन, 'कुली' के एक सीन में लग गई थी जानलेवा चोट

अमिताभ बच्चन के घर को किया जा रहा है सैनिटाइज, देखें घर की लेटेस्ट तस्वीरें

अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए शेयर की थी कविता, 'वक्त ही तो है.. गुज़र जाएगा'

 
 

Latest Bollywood News

Related Video

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव

Auto Refresh
Refresh
  • 9:13 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ईशा देओल ने बच्चन परिवार के लिए की दुआ

  • 9:09 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ऐश्वर्या का सीटी स्कैन हुआ

    ऐश्वर्या का सीटी स्कैन हुआ, स्थिति सामान्य होने पर उन्हें वापस घर भेज दिया गया। वो बेटी संग होम क्वारंटीन हैं।

  • 6:23 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ऐश्वर्या राय बच्चन का होगा सीटी स्कैन

    नानावटी अस्पताल में ऐश्वर्या राय बच्चन का सीटी स्कैन होगा। जरूरत पड़ी तो अस्पताल में एडमिट किया जाएगा।

  • 6:07 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    विवेक ओबरॉय ने की बच्चन परिवार के लिए दुआ

  • 5:58 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अशनूर कौर ने लिखा- भैया जल्दी ठीक हो जाइए

  • 4:54 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अरमान मलिक ने की बच्चन परिवार के लिए दुआ

  • 4:53 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अभिषेक बनर्जी ने भी अमिताभ के लिए दुआ की

  • 4:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ट्विंकल ने की अमिताभ के जल्द ठीक होने की कामना

  • 4:09 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    पवन कल्याण और पूजा हेगड़े ने की बच्चन परिवार के लिए दुआ

  • 3:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेश में रहकर ही कोरोना वायरस को हराएंगे

    अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं, आराध्या और ऐश घर पर ही रहकर कोरोना को हराएंगे। दोनों जलसा में होम क्वांरटीन हैं।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अपूर्व असरानी ने क्या लिखा पढ़िए...

  • 3:41 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सोहम शाह ने की जल्द ठीक होने की दुआ

  • 3:41 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    जूही चावला ने अमिताभ के परिवार के लिए दुआ

  • 3:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अमिताभ की बेटी, नातिन, नाती कोरोना निगेटिव

    अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य नंदा कोरोना निगेटिव पाए गए।

     

  • 2:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    ऐश्वर्या-आराध्या की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

    ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, जया बच्चन, श्वेता नंदा और उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

  • 2:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर का बयान

    मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा, "अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या राय और जया बच्चन इन सबने एंटीजेन टेस्ट किया था। इसमें आमिताभ बच्चन और अभिषेक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो ऐश्वर्या और जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव है। उन्हें घर में ही क्वारंटीन किया गया है। उनकी इमारत को सील कर दिया है। बीएमसी एसओपी फॉलो कर कार्रवाई कर रही है। बच्चन परिवार के अनुरोध पर ट्रीटमेंट को लेकर फिलहाल हेल्थ बुलेटिन नहीं जारी करेंगे, वो खुद ट्वीटर पर बताएंगे। अमिताभ-अभिषेक दोनों की सेहत स्टेबल है।"

    मेयर किशोरी पेडणेकर ने ये भी कहा कि ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट.. इस 4T फॉर्मूले पर बीएमसी काम कर रही है। चाहे स्लम हो या पॉश,  सब जगह यही धारावी मॉडल लागू कर रहे हैं, लेकिन धारावी की तरह पॉश सोसायटी में रहने वाले लोग सहयोग दें।"

  • 1:57 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अमिताभ-अभिषेक की सेहत में सुधार

    डॉक्टर अंसारी ने इंडिया टीवी से कहा, "अमिताभ और अभिषेक बच्चन बेहतर और कंफर्टेबल महसूस कर रहे हैं। दोनों रात में ठीक से सोए और सुबह ब्रेकफास्ट भी किया।"

  • 1:55 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    जया, ऐश्वर्या और आराध्या की फाइनल रिपोर्ट आई निगेटिव

    जया, ऐश्वर्या और आराध्या की फाइनल रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। 

  • 1:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    34 कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ

    अमिताभ के 34 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी। चारों बंगलों को सैनिटाइज करके कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। 

  • 1:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बीएमसी की टीम ने नानावती अस्पताल में डॉक्टरों के साथ की बैठक

    इस बैठक में के वेस्ट वॉर्ड के बड़े अधिकारी और स्वास्थ विभाग की चीफ डॉ. गुलनार शामिल रहे। उन्होंने अमिताभ बच्चन और अभिषेक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीएमसी अधिकारी बिग बी और अभिषेक को हुए कोरोना संक्रमण के संभावित वजह का पता लगाने की कोशिश करेगी। 

    बीएमसी के अधिकारी विश्वास मोटे ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से पता चला है कि अमिताभ बच्चन कहीं बाहर नहीं गए, लेकिन अभिषेक बच्चन डबिंग के लिए बाहर गए थे। यही वजह है कि उनकी टीम वहां जा रही है और चेक करेगी कि किसी को कोरोना तो नहीं था। 

  • 12:55 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सैनिटाइजेशन का काम हुआ पूरा

    अमिताभ के चारों बंगलों में सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो गया है। चारों बंगलों के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है। 

    जलसा हुआ सैनिटाइज

    Image Source : YOGEN SHAH
    जलसा हुआ सैनिटाइज

    अमिताभ के चारों बंगलों को सैनिटाइज किया गया

    Image Source : YOGEN SHAH
    अमिताभ के चारों बंगलों को सैनिटाइज किया गया

  • 12:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर महाकाल मंदिर में पूजन

    उज्जैन में भी अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर महाकाल मंदिर में पूजन हुआ। पंडित ने मंत्रोचारण के साथ जलाभिषेक किया और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया। पंडित ने बाबा महाकाल से जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की। 

  • 11:49 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    लता मंगेशकर ने किया ट्वीट

    लता मंगेशकर ने लिखा, "नमस्कार अमित जी, आप और अभिषेक दोनों पर भगवान की कृपा होगी और आप जल्द स्वस्थ होकर घर आएंगे, ऐसा मुझे विश्वास है।"

  • 11:34 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगा बैनर

    अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर बैनर लगा दिया गया है। बीएमसी ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। 

    अमिताभ के घर के बाहर लगा बैनर

    Image Source : INDIA TV
    अमिताभ के घर के बाहर लगा बैनर

  • 10:54 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के लिए हो रहा रुद्राभिषेक

    भोपाल में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य के लिए दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक हो रहा है। 

  • 10:53 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कही खास बात

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों को उनके लक्षणों के आधार पर एंटीजन टेस्ट किया गया। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें खांसी और बुखार है। उनके परिवार के अन्य सदस्यों जया बच्चन, ऐश्वर्या राय का भी परीक्षण किया गया। जैसा कि बच्चन जी ने अपने ट्वीट में विशेष रूप से कहा है कि पिछले 5-7 दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को स्वयं परीक्षण और क्वारंटीन हो जाना चाहिए। भगवान से प्रार्थना है कि अमिताभ बच्चन जल्दी ठीक हो जाएं। 

     

  • 10:49 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बीएमसी ने अभिषेक बच्चन को कहा धन्यवाद

    बीएमसी ने अभिषेक बच्चन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, "धन्यवाद.. सिर्फ गाइडलाइंस का अनुपालन करने के लिए ही नहीं, बल्कि सभी लोगों को शांत और सुरक्षित रहने की अपील करने के लिए भी। हम अमिताभ बच्चन के भी जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"

  • 10:29 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शक्ति कपूर ने अमिताभ-अभिषेक के जल्द ठीक होने की कामना की

    शक्ति कपूर ने कहा, "लोग कहते हैं कि हिम्मत से काम करो। लेकिन अचानक हो जाए तो डर तो लगता ही है। मैं कामना करता हूं कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक जल्द ही ठीक हो जाएं। अमिताभ ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वो बहुत हिम्मती हैं। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि वो इसे जरूर हराएंगे।"

  • 10:20 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'जलसा' को कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित

    मुंबई पुलिस जलसा पहुंच चुकी है। अमिताभ के घर के बाहर इकट्ठा हुए लोगों को हटाया जा रहा है। बीएमसी के कर्मचारियों ने बंगले पर एक बोर्ड भी लगाया है। इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, घर के अंदर मौजूद अन्य कर्मचारियों का भी एंटीजन टेस्ट होगा।

  • 10:18 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अमिताभ बच्चन का हेल्थ बुलेटिन

    अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आया है। उनके डॉक्टर अब्दुल अंसारी ने बताया कि उन्हें रात में अच्छी नींद आई। उन्होंने सुबह उठकर नाश्ता भी किया है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल भी 91 से सुधरकर 95 हो गया है। 

  • 9:29 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बीएमसी के 20 कर्मचारी सैनिटाइजेशन के लिए जलसा पहुंचे

    बीएमसी के 20 कर्मचारी जलसा पहुंच गए हैं। पूरे बंगले को सील करके सैनिटाइज किया जा रहा है। बंगले और गार्डन को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे बंगले प्रतीक्षा को भी सैनिटाइज किया जाएगा। 

  • 9:15 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    जया, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट आई निगेटिव

    बच्चन परिवार के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनका भी कोरोना टेस्ट हुआ था। 

  • 7:34 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कुछ देर में जारी होगा अमिताभ का मेडिकल बुलेटिन

    अमिताभ बच्चन की हालत पहले से बेहतर है। कुछ ही देर में उनका मेडिकल बुलेटिन जारी होगा। 

  • 6:40 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अमिताभ बच्चन की हालत पहले से बेहतर

    नानावती अस्पताल के डॉक्टर अंसारी ने इंडिया टीवी को बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर है। सभी शुरुआती रिपोर्ट संतोषजनक है। वो तनाव में नहीं हैं। बिल्कुल ठीक हैं और वेंटिलेटर पर नहीं हैं। पीआरओ की तरफ से बयान जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि बिग बी को आइसोलेशन यूनिट मेें रखा गया है। उनमें कोरोना के लक्षण बहुत हल्के हैं। 

  • 6:25 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अभिषेक ने फिल्मों की डबिंग पर शुरू कर दिया था काम

    प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, बाहर से कोरोना संक्रमण प्रतीक्षा और जलसा बंगले में आया। अभिषेक ने अपनी फिल्मों की डबिंग काम शुरू कर दिया था। वो रोजाना डबिंग के लिए घर से बाहर डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। 

    हाल ही में अभिषेक ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' ऑनलाइन रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर टीम और फैंस का शुक्रिया अदा किया था।

     

  • 6:19 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नानावती अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ-अभिषेक

    अमिताभ और अभिषेक दोनों ने एंटीजन टेस्ट कराया। वो पॉजिटिव होने के बाद खुद से ही नानावती अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी प्रकृति स्थिर है। माइल्ड फीवर और कफ है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement