Monday, May 20, 2024
Advertisement

‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनना चाहता हूँ : शाहरुख खान

शाहरूख ने नेरोलेक की कॉफी टेबल बुक "शेड्स ऑफ बंगाल" के लोकार्पण के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 12, 2016 17:02 IST
shahrukh khan- India TV Hindi
shahrukh khan

नई दिल्ली:- बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान का एक बयान सामने आया है जिसमे उनका कहना है की ''केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के "अतुल्य भारत अभियान" के ब्रांड एम्बेसडर आमिर खान को हटाने के विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें इस मामले से दूर रखा जाए।''

"अतुल्य भारत अभियान" पर सवाल ना पूछे।

 

इसे भी पढ़े:- तो दिलवाले का फ्लॉप होना ही था शाहरुख और रोहित के झगड़े की वजह!

शाहरूख ने नेरोलेक की कॉफी टेबल बुक "शेड्स ऑफ बंगाल" के लोकार्पण के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। न मुझे इसके लिए नियुक्त किया गया और न ही निकाला गया। इसलिए मुझे इससे दूर रखें। ''
 

जैसा है की सभी जानते है की मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अब विदेशी मेहमानों का सत्कार नहीं कर पाएंगे और न ही अब भारतीयों को विदेशी मेहमानों से बर्ताव करने का सलीका सिखा पाएंगे, क्योंकि अब आमिर खान अतुल्य भारत के विज्ञापनों में नजर नहीं आएंगे। भारत सरकार के लिए अतिथि देवो भव: अभियान का विज्ञापन बनाने वाली कंपनी मैक्केन वर्ल्डवाइड का करार खत्म हो गया है।

 

कंपनी तो सिर्फ बहाना है ये आमिर खान पर मोदी सरकार का निशाना है
 

लेकिन इस मुद्दे ने अब राजनितिक मोड़ ले लिया है कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने तो यहां तक कह दिया है कि कंपनी तो सिर्फ बहाना है ये आमिर खान पर मोदी सरकार का निशाना है।

 

हालांकि सरकार ने सफाई दी है कि ''आमिर खान को नहीं हटाया गया है, बल्कि जिस कंपनी से समझौता हुआ था, उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है।''
 

 शाहरुख ने कहा ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर

 

जब किंग खान से इस बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की ''मैं ‘अतुल्य भारत’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनना चाहता हूँ।''  आमिर खान ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि वह अब ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं हैं और वह सरकार के इस फैसले का सम्मान करते हैं।

हालाकिं केंद्रीय मंत्री और पर्यटन मंत्री का कहना है की ''उनका कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के साथ था, किसी खान के साथ नहीं"। विपक्षी दल इस बात को असहिष्णुता से जोड़कर अफवाह फैला रहे है।
 

चर्चा है कि इस अभियान के लिए आमिर खान की जगह अमिताभ बच्चन को लिया जाएगा। अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म पीकू बनाने वाले सुजीत सरकार का कहना है कि यदि अमिताभ को ‘अतुल्य भारत ’अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाता है तो यह खुशी की बात होगी।

 

शाहरुख़ ने इस बात पर कहा की ‘‘ यदि केंद्र सरकार अमिताभ बच्चन को ‘अतुल्य भारत’ अभियान के प्रचार के लिए कहे तो मैं समझता हूं कि वह इसके लिए राजी हो जाएंगे और यह उनके लिए खुशी की बात होगी।’’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement