नई दिल्ली: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का फिनाले शनिवार को हुआ। सोनी टीवी पर आने वाले इस रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में चार प्रतियोगी बचे थे, जिसमें ऋतिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापित, आकाश थापा और बिशाल शर्मा शामिल थे। आखिर इस महामुकाबले में बिशाल शर्मा जीत गए और विजेता चुने गए। बिशाल असम के रहने वाले हैं। अपनी क्यूटनेस से बिशाल ने जजों का दिल जीत लिया था।
बिशाल को एक ट्रॉफी दी गई साथ ही 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। उनके मेंटर को भी 5 लाख का चेक दिया गया। बिशाल को असम से काफी समर्थन मिल रहा था। आखिरी राउंड में चारों प्रतियोगियों ने मिलकर परफॉर्म किया था। फिनाले में अभिनेता वरुण धवन भी पहुंचे थे। शो के जज अनुराग बासु, शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर हैं। फिनाले में चारों प्रतियोगियों के शानदार प्रदर्शन से जज काफी प्रभावित हुए।
शो के होस्ट जय भानुशाली ने चारों कंटेस्टेंट को मंच पर बुलाया और फिर सबको खूब सारे गिफ्ट्स मिलें। आखिर में ऐलान किया गया कि बिशाल शर्मा इस शो के विनर हैं। शो के दौरान कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का प्रमोशन भी हुआ। सुपर डांसर चैप्टर 2 की जगह अगले हफ्ते से कपिल शर्मा का शो आएगा।