Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सुशांत मामले को बंद करने के लिए मुंबई में इतनी जल्दबाजी क्यों : सुब्रमण्यम स्वामी

सीबीआई ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वो अभी सुशांत के निधन का केस नहीं बंद कर रही है।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 15, 2020 23:27 IST
सुशांत सिंह राजपूत- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SUSHANTSINGHRAJPUT_FANSPAGE_ सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को कहा कि खबरें यह दावा करती हैं कि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत मामले को अगले दो दिनों में बंद कर रही है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि आखिर कुछ लोग मामले को बंद करने की हड़बड़ी में क्यों हैं। स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "मेरी जानकारी के अनुसार, ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सीबीआई अगले दो दिनों में सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मौत की एफआईआर से संबंधित अंतिम रिपोर्ट बंद कर रही है, जो कि गलत है। मुंबई में आखिर मामले को बंद करने की इतनी जल्दी क्यों हैं?"

इससे पहले दिन में, उन्होंने कुछ ट्वीट्स के साथ मामले के बारे में अपडेट साझा किया था।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार, स्थायी समिति के अध्यक्ष के पत्र बाद डॉ. सुधीर गुप्ता ने सुशांत मामले में गैर-वर्गीकृत फोरेंसिक निष्कर्षो से अवगत कराने के लिए आज मुझसे मुलाकात की।"

इसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा, "सुशांत मामले में एम्स ने कूपर अस्पताल द्वारा बनाई गई पोस्टमार्टम के सिलसिले में सात बिंदुओं पर प्रकाश डाला था। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की स्वास्थ्य समिति के पास आधिकारिक तौर पर उन बिंदुओं को मूल्यांकन के लिए आगे बढ़ा रहा हूं। यह सुशांत मामले में सीबीआई के निष्कर्ष निकालने से पहले आवश्यक है।"

हालांकि सीबीआई ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वो अभी सुशांत के निधन का केस नहीं बंद कर रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement