Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वो मजबूत महिला...', कंगना रनौत को थप्पड़ पड़ने की चर्चाओं के बीच सामने आया चिराग पासवान का बयान

'वो मजबूत महिला...', कंगना रनौत को थप्पड़ पड़ने की चर्चाओं के बीच सामने आया चिराग पासवान का बयान

अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ पड़ने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि महिला CISF जवान ने उन्हें थप्पड़ जड़ा है। इसी चर्चा के बीच चिराग पासवान का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को मजबूत महिला बताया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 06, 2024 19:05 IST, Updated : Jun 06, 2024 19:05 IST
Kangana Ranaut, Chirag Paswan- India TV Hindi
Image Source : X चिराग पासवान और कंगना रनौत।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता बनीं मंडी सांसद कंगना रनौत को हाल में ही थप्पड़ पड़ने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि महिला CISF जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा है। ये मामला एयरपोर्ट पर हुआ जब एक्ट्रेस मंडी से चंडीगढ़, दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचीं। एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन भी दे दिया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया है कि किसान आंदोलन पर बोलने की वजह से उन्हें महिला जवान ने थप्पड़ जरा है। एक ओर इस मामले की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत को चिराग पासवान ने मजबूत महिला करार दिया है। उनका ये बयान थप्पड़ कांड के बीच ही आया है और तेजी से वायरल भी हो रहा है।

चिराग पासवान का कंगना पर बयान

कंगना रनौत को लेकर चिराग पासवान ने तारीफ करते हुए उन्हें मजबूत महिला बताया है। चिराग पासवान ने मीडिया से मुखातिब होते , 'मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं, हमने एक फिल्म में काम किया है, 'मिले न मिले हम', ज्यादा दर्शक उस फिल्म को नहीं मिले, लेकिन इस बार हम संसद में मिलने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह एक मजबूत महिला हैं; वह अपनी बात बहुत ही स्पष्टता से कहती हैं और मैं संसद में उन्हें सुनने के लिए उत्सुक हूं।'

यहां देखें वीडियो

इस फिल्म में दोनों ने साथ में किया काम

बता दें, कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद चुनी गई हैं और वहीं चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से एनडीए गठबंधन के सांसद हैं। उन्हेंने एलजेपी (रामविलास) के निशान से चुनाव लड़ा था। कंगना रनौत और चिराग पासवान दोनों एक साथ फिल्मी पर्दे पर काम कर चुके हैं और अब दोनों एक बार फिर संसद में मिलने की तैयारी में हैं। 'मिले न मिले हम' में दोनों नजर आए, कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस थी तो वहीं चिराग पासवान लीड एक्टर। ये फिल्म चिराग पासवान की डेब्यू होने के साथ ही आखिरी फिल्म थी। फिल्म में दोनों का रोमांटिक एंगल देखने को मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल नहीं रही, लेकिन दोनों की जोड़ी लोकसभा चुनावों में सफल साबित हुई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement