तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित 'हाउसफुल 5' को दो अलग-अलग एडिशन हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B में रिलीज किया गया है। इस अनोखे प्रयोग ने दर्शकों की जिज्ञासा को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म के पहले ही दिन पहले शो की स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर आलोचकों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कुछ समीक्षकों ने अपने रिव्यूज में बड़े-बड़े स्पॉइलर भी साझा कर दिए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि फिल्म के ट्विस्ट दर्शकों को चौंकाने में सफल रहे हैं। फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है तो वहीं कई लोगों को कहानी बोर भी की है। वैसे फिल्म के क्लाइमेक्स ने लोगों को हैरान किया है। कहानी में के अंत में एक ऐसे एक्टर की एंट्री हुई, जिसके नाम का खुलासा पहले नहीं हुआ था और न ही वो ट्रेलर में नजर आया था। लंबी चौड़ी कास्ट में एक और नाम अंत में जुड़ जाता है। कातिल के खुलासे के साथ ही ये पता चल जाता है कि असली जॉली आखिर है कौन?
क्या बॉबी देओल भी हैं 'हाउसफुल 5' का हिस्सा?
हाउसफुल 5 के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही एक सवाल ने दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है, 'हत्यारा आखिर है कौन?' खास बात यह है कि फिल्म में दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं, जिससे हर संस्करण में एक नया रहस्य सामने आता है। पहले यह अफवाह थी कि जॉन अब्राहम इस बार की हाउसफुल फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन जब टीजर और कास्ट लिस्ट में उनका नाम नहीं दिखा तो फैंस के बीच यह अटकलें लगने लगीं कि क्या वो ही मास्क के पीछे छिपा हुआ किरदार हैं? क्या उनकी मौजूदगी को जानबूझकर गुप्त रखा गया है, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद ये साफ हो गया है कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं है, बल्कि बॉबी देओल फिल्म के क्लाइमेक्स और खास बना रहे हैं। अब सवाल आता है कि उनका किरदार क्या है और वो फिल्म में क्या धमाका लेकर आते हैं।
क्या है बॉबी देओल का रोल
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि बॉबी देओल भी फिल्म में एक सरप्राइज एंट्री करते हैं तो क्या वो ही कातिल हैं तो इसका सीधा जवाब है कि वो फिल्म में कातिल नहीं हैं, बल्कि कातिल कोई और ही है और गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म में एक नहीं बल्कि दो कातिल हैं, जो एक नहीं बल्कि तीन खून करते हैं। अब आते हैं बॉबी देओल पर जो कातिल नहीं बल्कि रणजीत के असल बेटे जॉली हैं और रणजीत की 69 बिलियन पाउंड की प्रॉपर्टी के असल हकदार हैं। वैसे कहानी में वो बड़ा ट्विस्ट लेकर आते हैं और इस प्रॉपर्टी को लेने से इंकार कर देते हैं। इसके साथ ही वो सभी किरदारों की जान भी बचाते हैं। अब बात आती है कातिल कौन है तो वो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।