Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान के बचपन का निभाया किरदार, टीवी जगत में भी दिखाया दमखम, अब एक्टिंग छोड़ कर रहा ये काम

शाहरुख खान के बचपन का निभाया किरदार, टीवी जगत में भी दिखाया दमखम, अब एक्टिंग छोड़ कर रहा ये काम

फिल्म 'बाजीगर' में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाने वाला यह चाइल्ड एक्टर एक्टिंग छोड़ चुका है। भोला-भाला दिखाने वाला यह बच्चा अब 43 साल का हो गया है। आज इनका लुक पूरी तरह से बदल गया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 30, 2025 12:29 pm IST, Updated : Jun 30, 2025 12:29 pm IST
Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाकर हुआ मशहूर

इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के रूप में लोगों के दिलों पर राज किया। इस बच्चे ने अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं। फिल्मों में कई बड़े-बड़े स्टार के साथ नजर आ चुका ये चाइल्ड एक्टर टीवी स्क्रीन पर भी धूम मचा चुका है। उन्होंने 1993 में रिलीज हुई 'बाजीगर' में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला। इतना ही नहीं वे 'तुमको ना भूल पाएंगे' में सलमान खान के भाई बने थे। फिल्मों के बाद उन्हें कुछ समय के लिए एक टेलीविजन शो में भी देखा गया, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो का रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों की हिंदी डबिंग भी की है और फिर अचानक एक्टिंग छोड़ गायब हो गए। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया। हम बात कर रहे हैं सुमीत पाठक की।

कौन हैं सुमीत पाठक?

सुमीत, ने बाल कलाकार के रूप में एंट्री की और 'बाजीगर' में अजय की भूमिका कर छा गए। उन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता और एक राइजिंग स्टार बन गए जिन्हें हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। वह जिस भी फिल्म में होते वह हिट हो जाती है। उनके भोलापन और मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया। वह अपने दौर के बेस्ट चाइल्ड एक्टर थे। वह बेहतरीन एक्टर होने के अलावा, एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक भी हैं।

कई हिट फिल्मों में आए नजर

सुमीत वत्सल सेठ की 'टार्जन: द वंडर कार' में भी दिखाई दिए थे। फिल्मों में नेम-फेम कमाने के बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया। 2000 के दशक की शुरुआत में, उन्होंने 'हीरो: भक्ति ही शक्ति है' में काम किया। इसमें सुमीत ने एक सुपरहीरो का रोल प्ले किया था। उन्होंने एक ऐसे लड़के की भूमिका से घर-घर में अपनी पहचान बनाई, जिसके पास कई तरह के पावर थे। इसके अलावा, उन्होंने वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया और कई डब साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्मों को अपनी आवाज दी।

सुमित पाठक अब क्या कर रहे हैं?

बड़े और छोटे पर्दे से लंबे समय तक दूर रहने के बाद सुमित ने अपनी पहचान बतौर बिजनेसमैन बनाई। एक्टिंग छोड़ अब वह मीडिया-टेक कंपनी गुलमोहर के मुख्य परिचालन अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी कंपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ काम करती है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement