Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जॉन सीना संग धूम मचाएंगे रणदीप हुड्डा, इस फिल्म में साथ दिखेगी ये जोड़ी

जॉन सीना संग धूम मचाएंगे रणदीप हुड्डा, इस फिल्म में साथ दिखेगी ये जोड़ी

अभिनेता रणदीप हुड्डा जल्द ही जॉन सीना संग धूम मचाने के लिए तैयार हैं। एक्टर इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म कैसी होगी और फिल्म में मौजूदगी को लेकर रणदीप का क्या कहना है चलिए आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 24, 2025 13:02 IST, Updated : Jan 24, 2025 13:02 IST
Randeep Hooda john cena
Image Source : INSTAGRAM रणदीप हुड्डा और जॉन सीना।

फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के बाद अभिनेता रणदीप हुड्डा निर्देशक सैम हार्ग्रेव के साथ मिलकर आगामी एक्शन थ्रिलर 'मैचबॉक्स' बनाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में जॉन सीना भी होंगे। सुपरहिट नेटफ्लिक्स फिल्म एक्सट्रैक्शन की सफलता के बाद निर्देशक के साथ रणदीप की यह दूसरी फिल्म होगी। मैटल की लोकप्रिय 'मैचबॉक्स' टॉय व्हीकल लाइन से प्रेरित लाइव-एक्शन फिल्म में हॉलीवुड सितारे टेयोना पैरिस, जेसिका बील और सैम रिचर्डसन भी होंगे। वैराइटी के अनुसार वर्तमान में बुडापेस्ट में इसका प्रोडक्शन जारी है। 

ऐसी होगी कहानी

फिल्म का निर्देशन 'एवेंजर्स: एंडगेम' और 'एक्सट्रैक्शन 2' के निर्देशक हार्ग्रेव ने किया है और इसे डेविड कॉगेशॉल और जोनाथन ट्रॉपर ने लिखा है। इसका निर्माण स्काईडांस के डेविड एलिसन और डाना गोल्डबर्ग के साथ-साथ मैटल फिल्म्स के डॉन ग्रेंजर और रॉबी ब्रेनर कर रहे हैं। 'मैचबॉक्स' बचपन के दोस्तों के एक समूह की कहानी है जो एक वैश्विक आपदा को रोकने के लिए फिर से मिलते हैं और अपने बंधन को फिर से खोजते हैं। यह फिल्म प्रतिष्ठित मैचबॉक्स कार लाइन पर आधारित है, जिसकी शुरुआत 1953 में हुई थी जब जैक ओडेल ने अपनी बेटी के लिए एक खिलौना बनाया था जो माचिस की डिब्बी में फिट होने लायक छोटा था। मेटल अब रिपोर्ट करता है कि दुनिया भर में हर सेकंड दो मैचबॉक्स कारें बिकती हैं।

इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं एक्टर

रणदीप हुड्डा ने हार्ग्रेव के साथ फिर से काम करने के बारे में अपनी फीलिंग साझा की और कहा, 'सैम के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं। एक्सट्रैक्शन के साथ हमारे पहले सहयोग में हमने बहुत अच्छा समय बिताया। सैम हाई-ऑक्टेन स्टोरीटेलिंग और एक्शन के मास्टर हैं। बुडापेस्ट में टीम में शामिल होने पर खुशी है।'

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणदीप

इस बीच अभिनेता के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं। उन्होंने हाल ही में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का निर्देशन और अभिनय किया है और वर्तमान में सनी देओल के साथ कोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित 'जाट' की शूटिंग कर रहे हैं। वह विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'अर्जुन उस्तारा' से भी जुड़े हुए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement