Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मस्ती-मजाक के साथ गहरा हुआ 'बजरंगी भाईजान' और 'मुन्नी' का रिश्ता, 9 साल बाद सामने आया मजेदार BTS वीडियो

मस्ती-मजाक के साथ गहरा हुआ 'बजरंगी भाईजान' और 'मुन्नी' का रिश्ता, 9 साल बाद सामने आया मजेदार BTS वीडियो

‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान की सबसे सफल फिल्म रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 9 साल आज पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो साझा किया है जो काफी मजेदार है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 17, 2024 13:14 IST, Updated : Jul 17, 2024 13:14 IST
bajrangi bhaijaan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फिल्म के एक सीन में सलमान खान।

सलमान खान की हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो रिलीज किया है। साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा पसंदीदा और सफल प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसे क्रिटिक्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक हर जगह जबरदस्त सफलता हासिल हुई है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 'बजरंगी भाईजान' ने अपने दिल को छू लेने वाली कहानी और जबरदस्त परफॉर्मेंस से दुनिया भर के लोगों के दिलों को जीता है।

सामने आया BTS वीडियो

यह फिल्म पवन (सलमान खान) की कहानी बताती है जो एक हनुमान भक्त है। वह एक सफर पर निकलता है ताकि एक बेजुबान पाकिस्तानी लड़की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके परिवार के पास वापस पहुंचा सके, जो बॉर्डर के उस पार रहता है। फिल्म में मौजूद प्यार, दयालुपना और सीमाओं से परे कनेक्शंस की दिल छू लेने वाली कहानी ने दर्शकों को छुआ है और इसी वजह से इसे खूब सारी तारीफें मिली हैं। 'बजरंगी भाईजान' के नौ साल के सफर को याद करते हुए मेकर्स ने एक BTS वीडियो रिलीज किया है। यह वीडियो दोस्ती और इस खास फिल्म को बनाने में लगी मेहनत को दर्शाता है। इस वीडियो में हल्के-फुल्के तरीके और मजाक मस्ती के बीच बनी फिल्म की झलकियां देखने को मिल रही हैं। 

यहां देखें वीडियो

फिल्म रही थी सुपरहिट

जब ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई थी तब इसे फैंस से खूब प्यार मिला। इतना ही नहीं इसकी कहानी और परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स से भी इसे सराहना मिली थी। सलमान खान के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दम को दिखाते हुए ‘बजरंगी भाईजान’ 2015 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। प्रीतम द्वारा कंपोज इसके खूबसूरत म्यूजिक ने फिल्म की सफलता को और बढ़ावा दिया और इसकी अपील का अहम हिस्सा बन गया। सलमान खान के करियर की तरक्की के साथ-साथ ‘बजरंगी भाईजान’ की चमक भी जारी है, न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता के लिए बल्कि दुनिया भर के दर्शकों पर इसके स्थायी प्रभाव के लिए भी। ऐसे में फिल्म की 9वीं एनिवर्सरी का जश्न हमें मानवता और करुणा के बारे में इस टाइमलेस कहानी के जादू का एहसास कराता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement