शाहरुख खान सालों से बॉलीवुड और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्हें यूं ही बादशाह नहीं कहा जाता। फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या दर्शक, वह हर जगह गद्दीनशीन हैं। वह फैंस के दिलों पर सालों से छाए हैं और हाल ही में उनका नाम दुनिया के सबसे रईस अभिनेता के तौर पर भी सामने आया है, जिससे पता चलता है कि शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं पूरी दुनिया पर अपना छाप छोड़ चुके हैं। लव स्टोरी के मामले में भी वह पीछे नहीं हैं। शाहरुख खान खुद कई बार गौरी खान के साथ अपनी लव स्टोरी पर बात कर चुके हैं और खास बात तो ये है कि कमाई के मामले में उनकी क्वीन यानी गौरी खान भी उनसे पीछे नहीं हैं। अमीरी के मामले में गौरी बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस से काफी आगे हैं।
रेड चिलीज से लेकर रेस्टोरेंट तक की जिम्मेदारी
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान खुद तो पर्दे से दूर रहती हैं, लेकिन पर्दे के पीछे रहते हुए ना सिर्फ उन्होंने घर की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि शाहरुख खान के बिजनेस में भी हाथ बंटाया। गौरी खान पर्दे के पीछे रहते हुए एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं और शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की को-फाउंडर और जॉइंट एमडी हैं। इसके अलावा गौरी खान अपने रेस्टोरेंट 'टोरी' से भी खूब कमाई करती हैं, जो मुंबई के सबसे पॉपुलर रेस्टोरेंट्स में से एक है और अक्सर यहां सेलेब्स का जमावड़ा लगा रहता है।
इंटीरियर डिजाइनर भी हैं गौरी
इसके अलावा गौरी खान ने एक इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है और अब तक कई सेलेब्स के घर की शोभा बढ़ा चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर करण जौहर से लेकर रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोबेर्टो केवाली, जैकलीन फर्नांडिस और मनीष मल्होत्रा तक, कई सेलेब्स के घर की सूरत बदली है और अब वह इंडस्ट्री की सबसे चहेती इंटीरियर डिजाइनर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरी खान की नेटवर्थ 1600 करोड़ से ज्यादा है और वह हर साल 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं।
शाहरुख खान संग लव स्टोरी
पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो शाहरुख खान के साथ उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। गौरी तब 14 साल की थीं, जब वह पहली बार शाहरुख खान से मिली थीं। दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में एक पार्टी में हुई थी। उन दिनों शाहरुख की उम्र 19 साल थी। शाहरुख कई बार ये बात कह चुके हैं कि वह पहली नजर में ही गौरी के दीवाने हो गए थे और गौरी से शादी के लिए शाहरुख को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। उन्होंने गौरी से शादी के लिए खूब मेहनत की और शाहरुख उन्हें लेकर इतने पजेसिव थे कि वह ये तक नहीं चाहते थे कि गौरी को कोई देखे।
गौरी और शाहरुख की शादी
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1991 में शाहरुख खान ने गौरी से शादी कर ली और अब दोनों तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के बच्चे हैं। खास बात तो ये है कि गौरी की पहली गर्लफ्रेंड भी गौरी ही थीं, यानी अभिनेता ने गौरी से पहले किसी और को डेट नहीं किया था। अब दोनों के बच्चे भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। सुहाना ने जहां एक्टिंग को चुना तो वहीं आर्यन ने इसी साल वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया और इसे काफी पसंद किया गया। वहीं सुहाना अब अपने पापा शाहरुख खान के साथ 'किंग' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ेंः 'इसकी पैंट उतारो', जब महेश भट्ट को 4 लड़कों ने घेरा, मां को दी गाली-पिता पर उठाए सवाल, बोले- चिल्लाया, मगर...