Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कांतारा चैप्टर 1 का एक्टर, जिसे देख खिल उठे दर्शकों के चेहरे, फिल्म की रिलीज से पहले ही छोड़ गया दुनिया

कांतारा चैप्टर 1 का एक्टर, जिसे देख खिल उठे दर्शकों के चेहरे, फिल्म की रिलीज से पहले ही छोड़ गया दुनिया

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 बवाल काट रही है और ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल रहे। उनके साथ-साथ फिल्म के अन्य कलाकारों की भी चर्चा हो रही है, जिनमें से एक अब इस दुनिया में नहीं रहे। आईये आपको कांतारा के इस एक्टर के बारे में बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 07, 2025 06:52 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 07:05 am IST
Rakesh Poojary- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SCREEN GRAB HOMBALE FILMS मई 2025 में हो गया था राकेश पुजारी का निधन।

ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा चैप्टर 1' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कांतारा और इसके कालाकारों को काफी तारीफें मिल रही हैं। कांतारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी ने पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें काफी सराहा जा रहा है। उनके अलावा फिल्म में नजर आए अन्य कलाकारों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है, लेकिन एक एक्टर है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस अभिनेता ने अपने अभिनय से सबके दिल जीत लिए हैं और दर्शकों उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, लेकिन अफसोस की बात ये है कि इन तारीफों को स्वीकार करने के लिए अब ये एक्टर इस दुनिया में नहीं है।

कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज से पहले ही हुआ एक्टर का निधन

हम यहां जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं उनका नाम राकेश पुजारी है। राकेश पुजारी का इसी साल मई में निधन हो गया था। फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अब हर तरफ उनके किरदार की चर्चा हो रही है। यूं तो कांतारा एक सीरियस फिल्म है, लेकिन इसमें राकेश पुजारी ने अपने अभिनय से सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।

कांतारा चैप्टर 1 में राकेश पुजारी का रोल

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 में राकेश पुजारी ने पेप्पे का चर्चित रोल निभाया है, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से बीच-बीच में दर्शकों को मुस्कुराने की वजह देता रहा। वही पेप्पे जिसका ओवरकॉन्फिडेंस और डर लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर करता रहा। फिल्म की रिलीज के बाद जहां अन्य कलाकार सफलता का जश्न मना रहे हैं, वहीं पेप्पे यानी राकेश पुजारी अब इस दुनिया में ही नहीं हैं।

कैसे हुए राकेश पुजारी की मौत?

कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग के दौरान बीच-बीच में कुछ एक्टर्स और क्रू मेंबर्स के निधन की खबर आती रही। इन्हीं में से एक कलाकार राकेश पुजारी भी थे। राकेश 11 मई 2025 को अपने एक दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शरीक होने पहुंचे थे। यहीं उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब राकेश पुजारी का निधन हुआ, वह 34 वर्ष के थे। ऐसे में उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया।

इन फिल्मों और शोज में किया काम

राकेश पुजारी सबसे पहले तब चर्चा में आए जब उन्हें चर्चित कन्नड़ शो 'कॉमेडी खलाड़ीगालु' में देखा गया। इसमें उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया। शो के दूसरे सीजन में उन्होंने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया। उनकी टीम 2018 में इस शो की रनर-अप थी और 2020 में वह दोबारा इस शो का हिस्सा बने। इस बार वह इस शो के विनर बनकर उभरे और अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको इंप्रेस किया।

ये भी पढ़ेंः हिजाब में दीपिका पादुकोण तो लंबी दाढ़ी में जंचे रणवीर सिंह, अबू धाबी के वीडियो में दिखा कपल का नया अवतार

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement