Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. सलमान खान ने शेयर किया 'दबंग 3' के गाने 'हबीबी के नैन' का आडियो

सलमान खान ने शेयर किया 'दबंग 3' के गाने 'हबीबी के नैन' का आडियो

फ़िल्म "दबंग 3" के निर्माता दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। फ़िल्म से प्रत्येक दिन ऑडियो रिलीज किया जा रहा हैं जिसे देश की जनता द्वारा ख़ासा पसंद किया जा रहा है और कई गाने अभी से चार्टबस्टर की सूची में शामिल हो गए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 13, 2019 13:31 IST
हबीबी के नैन- India TV Hindi
हबीबी के नैन

मुंबई: 'दबंग 3' के निर्माता दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। हर दिन फिल्म के गाने का एक ऑडियो रिलीज किया जा रहा है, और फैन्स खूब प्यार भी दे रही है इन गानों को। कई गाने तो अभी से चार्टबस्टर लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। अब, निर्माताओं ने फिल्म से छठे गाने का ऑडियो जारी कर दिया है, जिसका शीर्षक "हबीबी के नैन" है और यह एक रोमांटिक कव्वाली शैली का गाना है जिसे श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने अपनी खूबसूरत आवाज़ से नवाज़ा है।

चुलबुल पांडे के दिल से निकला यह गाना उनके प्यार को समर्पित है। इस गाने में एक बार फिर 'नैन' कनेक्शन देखने मिल रहा है। फ्रेंचाइजी के अन्य रोमांटिक नंबर जैसे कि 'तेरे मस्त मस्त दो नैन', 'नैना बड़े दगाबाज़ रे' और 'नैना लड़े' के बाद अब 'हबीबी के नैन' दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। इरफान कमाल द्वारा लिखित 'हबीबी के नैन' प्रसिद्ध जोड़ी साजिद- वाजिद द्वारा रचित है। फ़िल्म के गाने, म्यूजिक पार्टनर 'टी-सीरीज' द्वारा सभी प्लेटफॉर्म पर जारी किये जाएंगे।

लता मंगेशकर की हालत अभी भी गंभीर, बॉलीवुड सितारे कर रहे हैं दुआ

अब तक फिल्म के सभी गानों को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, और लगभग 26 मिलियन बार देखे जा चुके हैं। फ़िल्म दबंग 3 एल्बम का ज्यूकबॉक्स आज रिलीज किया जाएगा।

साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "दबंग 3" प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement