
यूट्यूबर्स समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा पिछले कुछ दिनों से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में रणवीर अल्लाहबादिया की पेरेंट्स पर की गई एक विवादस्पद टिप्पणी के चलते ऐसा बवाल मचा कि ये सभी कानूनी पचड़े में फंस गए। समय रैना ने यूट्यूब से अपने शो के सारे एपिसोड हटा दिए और रणवीर अल्लाहबादिया को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी। लेकिन, इस मामले में अब रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को अपना पॉडकास्ट शुरू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन एक शर्त के साथ।
आशीष चंचलानी क्या बोले?
आशीष चंचलानी तब विवादों में घिर गए थे जब वो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में बतौर पैनल शामिल हुए थे। आशीष ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे फैंस से अपने परिवार के लिए दुआ करने को कह रहे हैं। वे भावुक होते हुए बोलते हैं- ‘हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब? मैंने आप लोगों के मैसेज पढ़े हैं, सब ठीक हो जाएगा। सोचा था स्टोरी पर आपसे बात करूंगा, लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। इस मुश्किल घड़ी से लड़ेंगे, इससे भी बुरे वक्त देखे हैं, इससे भी कुछ ना कुछ नया सीखेंगे।’
रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को इस शर्त के साथ पॉडकास्ट शुरू करने की अनुमति दी है कि वह अपने शो में सभ्यता और नैतिक मर्यादा का ध्यान रखेंगे। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने अल्लाहबादिया को गुवाहाटी जांट में शामिल होने के भी आदेश दिए हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में चल रहे केस में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था।
रणवीर अल्लाहबादिया की अपील
यूट्यूबर ने अपनी अपील में कहा था कि उनका शो 'द रणवीर शो' उनकी आजीविका का एक मात्र स्त्रोत है। अल्लाहबादिया के अनुसार, उनके शो से 280 कर्मचारी जुड़े हैं और उनकी आजीविका भी इसी से जुड़ी है। मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रणवीर को उनका शो 'द रणवीर शो' प्रसारित करने की अनुमति दे दी। रणवीर को शो वापस शुरू करने की अनुमति देते हुए कोर्ट ने कहा कि- 'शो का कंटेंट किसी भी आयु वर्ग के देखने लायक होनी चाहिए।' अदालत ने इस बात का आश्वासन देते हुए पॉडकास्टर को हलफनामा देने को कहा है। इस बीच यूट्यूबर आशीष चंचलानी का इस पूरे मामले पर पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है।
क्या है विवाद?
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड के दौरान, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से अनुचित प्रश्न पूछा था। उनका ये सवाल पेरेंट्स से जुड़ा था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। यूट्यूबर को उनके अनुचित सवाल को लेकर एक्स पर ट्रोल किया गया और शो बंद किए जाने की मांग शुरू हो गई। इसके अलावा, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। दूसरी तरफ इस विवाद के बाद समय रैना ने यूट्यूब से अपने शो के सारे एपिसोड हटा दिए।