Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के सिर सजा 'टाइम गॉड' का ताज, सारा ने खोया आपा

Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के सिर सजा 'टाइम गॉड' का ताज, सारा ने खोया आपा

'बिग बॉस 18' नवंबर 7 के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क के दौरान खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। बिग बॉस के घर में जहां सारा अरफीन खान हिंसक होती दिखाई तो वहीं रजत भी सबके साथ बहस करते नजर आए। वहीं टाइम गॉड टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा पर सारा ने हमला किया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 08, 2024 0:57 IST, Updated : Nov 08, 2024 0:57 IST
Bigg Boss 18- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कौन बना टाइम गॉड।

'बिग बॉस 18' नवंबर 7 के एपिसोड में अगले टाइम गॉड के चयन के लिए नया टास्क हुआ, जिसकी वजह से घर में खूब लड़ाई देखने को मिली। विवियन डीसेना, जिन्हें इस गतिविधि का संचालक बनाया गया था। उन्होंने सारा अरफीन खान को इस टास्क से बाहर कर दिया और इस मौके का फायाद उठाते हुए 'सिंघम अगेन' एक्ट्रेस सारा को भड़का दिया। विवियन पर अनुचित और पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए, सारा ने बिग बॉस से एक ऐसे मॉडरेटर को चुनने के लिए बहस की जो 'झूठा' है।

सारा अरफीन खान ने की मारपीट

'बिग बॉस 18' में टाइम गॉड टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा पर सारा ने हमला किया। इतना ही नहीं उन्होंने ईशा सिंह के बाल भी खींचे, जिससे उनके बीच काफी बहस हुई। अभिनेत्री ने अविनाश और ईशा के साथ उनकी दोस्ती टूट जाने के लिए एलिस कौशिक पर भी निशाना साधा। अपने पति अरफीन खान के समझाने के बावजूद सारा शांत नहीं हुई। दिग्विजय राठी और करणवीर मेहरा के साथ टास्क के दौरान सारा ने विवियन को एक अच्छा संचालक न होने के लिए फटकार लगाई। अपनी पत्नी के बगल में बैठे अरफीन ने कहा कि विवियन को बिना मतलब का प्यार मिल रहा है। वहीं सारा ने अपना माइक पहनने से इनकार कर दिया।

विवियन बने रहे टाइम गॉड

दिग्विजय और करणवीर ने टाइम गॉड टास्क को आगे बढ़ाया। हालांकि, पावर रखने वाली छड़ी टूट गई। बिग बॉस ने टास्क को रोककर घोषणा की कि इस हफ्ते कोई नया टाइम गॉड नहीं होगा और विवियन ही टाइम गॉड होंगे। वहीं दूसरी ओर इसी टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने अविनाश मिश्रा को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई। कप्तान करण वीर मेहरा की टीम में चुम दरंग, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी और सारा अरफीन खान शामिल थे तो वहीं  विवियन डीसेना की टीम में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक और शिल्पा शिरोडकर दिखाई दिए।

सारा ने खोया आपा

गुरुवार के एपिसोड में सारा अरफीन खान ने टाइम गॉड टास्क के दौरान गुस्से में अपना आपा खो दिया। गुस्साई सारा ने गुस्से में घरवालों को धक्का देना शुरू कर दिया। फिर वह गुस्से में बिग बॉस के घर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाती दिखीं, बिस्तर की चादरें और तकिए फाड़ दी। शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग उसे कंट्रोल करने की कोशिश करते दिखाई दिए, लेकिन वह चिल्लाती रहती और सबको खुद से दूर धकेलती नजर आई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement