हाथ पैरों में भी दिखाई देते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ऐसे करें पहचान
हाथ पैरों में भी दिखाई देते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ऐसे करें पहचान
Written By: Bharti Singh@bhartinisheeth
Published : Jun 16, 2025 06:14 pm IST, Updated : Jun 16, 2025 06:14 pm IST
Image Source : Freepik
अगर आपके हाथ और पैर ठंडे हैं, तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन का संकेत है, ऐसा हार्ट के सही से काम न करने की वजह से भी हो सकता है। जब दिल ठीक से खून को पंप नहीं कर पाता, तो हाथ और पैर तक खून ठीक से नहीं पहुंच पाता। इससे हाथ पैर में पसीना आने लगता है और ठंडे पड़ने लगते हैं।
Image Source : Freepik
हाथ पैरों में सूजन जिसे एडिमा कहते हैं। ये हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है। जब हार्ट की खून को पंप करने की क्षमता कम हो जाती है तो हाथों और पैरों में लिक्विड जमा होने लगता है। जिससे खासतौर से पैरों में सूजन आ जाती है।
Image Source : Freepik
हाथ पैरों में सुन्न जैसा महसूस होना या कुछ चुभन जैसा फील होना भी हार्ट से जुड़ा हो सकता है। जब धमनियों में किसी तरह की रुकावट आ जाती है और खून सही से नहीं पहुंच पाता तो ऐसा एहसास होता है। ये हल्का हो सकता है लेकिन लंबे समय तक ऐसा महसूस होने पर डॉक्टर को दिखाएं।
Image Source : Freepik
हार्ट के फंक्शन में कमी या धमनियों में रुकावट आने की वजह से हाथ पैरों की नसें नीली या बैंगनी रंग की दिखने लगती है। ये इस बात का संकेत है कि खून और ऑक्सीजन पर्याप्त नहीं पहुंच रहा है।
Image Source : Freepik
अगर आपके हाथ में बाएं कंधे से होते हुए दर्द पहुंच रहा है तो इसे हल्के में न लें। ये हार्ट अटैक का एक बड़ा लक्षण माना जाता है। क्योंकि हार्ट और हाथों की नसें एक ही रास्ते से गुजरती हैं। इसलिए हार्ट अटैक आने पर इन जगहों पर दर्द या कुछ असहज महसूस हो सकता है।