Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. VIDEO: बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है, देखें सहवाग ने शोएब को क्यों कही थी ये बात

VIDEO: बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है, देखें सहवाग ने शोएब को क्यों कही थी ये बात

VIDEO: बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है, देखें सहवाग ने शोएब को क्यों कही थी ये बात

India TV Sports Desk [Published on:18 Sep 2015, 5:08 PM IST]

नई दिल्ली: भारत के सबसे विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों में एक वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्ऱाष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वह संयुक्त अरब अमीरात में अगले साल होने वाली मास्टर्स चैंपियन्स लीग में खोलना चाहते हैं और इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से रिटायर हो रहे हैं। इस लीग में केवल रिटायर खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।

दाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 104 मैचों में 8586 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत रहा 49.34 का, जोकि उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का सबूत है। अपने गौरवशाली टेस्ट करियर में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए। सहवाग टेस्ट मैचों में भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो तिहरे शतक लगाए।

सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए।  वनडे में उनके 15 शतक औऱ 38 अर्धशतक हैं।

क्रिकेट जगत को जहां उनकी कमी खलेगी वहीं उनके क्रिकेट जीवन के कई ऐसे लम्हें हैं जो क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल सकते। हम यहां पेश कर रहे हैं ऐसी ही कुछ ख़ास घटनाएं।

बात 2003 विश्वकप भारत बनाम पाकिस्तान की है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और दिग्गज बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग क्रिज पर उतरे। गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सामने मौजूद थे।

शोएब विरेंद्र सहवाग को लगातार उकसाते हुए कह रहे थे कि अगर दम है तो मेरी गेंद पर मारकर दिखाओ हालांकि सहवाग ने कई बार शोएब की बातो को नजरअंदाज भी किया, लेकिन शोएब लगातार वही बात दोहराते रहें। उस समय सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए विकेट पर खड़े थे। एक ओवर के बाद सहवाग ने शोएब को भांप लिया कि वो लगातार बाउंसर ही फेंकने वाले हैं, तभी सहवाग ने सचिन की ओर इशारा करते हुए शोएब से कहा कि 'सामने तेरा बाप खड़ा है उसे बोल मारकर दिखाएगा'।

अगले ओवर की गेंद में जब शोएब ने फिर से बाउंसर फेंका तो सचिन ने उनकी गेंद पर छक्का मार दिया तभी सहवाग ने शोएब की अंदाज में ही उनसे कहा कि ' बेटा- बेटा होता है बाप-बाप होता है'। फिर शोएब अख्तर क्या अकरम क्या सारे पाकिस्तानी गेंदबाजों को सचिन सहवाग ने मिलकर जमकर धोया। इतना ही नहीं सचिन ने 75 गेदों पर 98 रन की शानदार पारी खेली और भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में ये साबित हो गया कि बाप को छेड़ना कितना महंगा होता है। आइए आपको दिखाते हैं 2003 तीन का वो वीडियो जिसमें टीम इंडिया की शानदार जीत हुई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement