Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, देखें तस्वीरें

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1 Published : Mar 02, 2025 10:45 pm IST, Updated : Mar 02, 2025 10:45 pm IST
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।
    Image Source : X
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।
  • इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। मंदिर के दर्शन के बाद मोदी पड़ोसी जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन के लिए रवाना हुए, जो एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है।
    Image Source : X
    इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। मंदिर के दर्शन के बाद मोदी पड़ोसी जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन के लिए रवाना हुए, जो एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है।
  • मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद भगवान सोमनाथ की पूजा करने के उनके संकल्प का हिस्सा थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज में ‘एकता का महाकुंभ’ करोड़ों देशवासियों के प्रयासों से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की तरह मन ही मन संकल्प किया था कि महाकुंभ के बाद मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ की पूजा करूंगा।
    Image Source : X
    मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद भगवान सोमनाथ की पूजा करने के उनके संकल्प का हिस्सा थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज में ‘एकता का महाकुंभ’ करोड़ों देशवासियों के प्रयासों से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की तरह मन ही मन संकल्प किया था कि महाकुंभ के बाद मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ की पूजा करूंगा।
  • पीएम मोदी ने एक्स पर आगे लिखा-
    Image Source : X
    पीएम मोदी ने एक्स पर आगे लिखा-"आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैं सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफलता को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित करता हूं। साथ ही उनके (देशवासियों) स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
  • सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी पड़ोसी जूनागढञ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य के मुख्यालय सासन के लिए रवाना हो गए।
    Image Source : X
    सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी पड़ोसी जूनागढञ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य के मुख्यालय सासन के लिए रवाना हो गए।
  • प्रधानमंत्री सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सासन में ‘लायन सफारी’ पर जाएंगे और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
    Image Source : X
    प्रधानमंत्री सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सासन में ‘लायन सफारी’ पर जाएंगे और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।