-
Image Source : Apple Inc
2026 में iphone 17 का ऑल्टरनेटिव ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो फीचर्स में इससे कहीं कम ना हो और कीमत में किफायती हो तो आपको यहां इसके बारे में जानकारी मिल सकती है। यहां बताए गए ऑप्शन्स में से कई स्मार्टफोन फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, दमदार कैमरे, लंबी बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिस्प्ले प्रदान मुहैया कराते हैं। एडवांस्ड चिपसेट, AI फीचर्स, फास्ट चार्जिंग और बेहतर कीमत के साथ ये एंड्रॉयड फोन Apple के iPhone 17 से कहीं बेहतर एक्सपीरिएंस द्ला सकते हैं।
-
Image Source : Google Store
Google Pixel 10 जिसकी कीमत 69,230 रुपये आ चुकी है वो टेंसर GS चिप से पावर्ड है और ये डीप एआई इंटीग्रेशन के साथ स्मूद एंड्रॉइड परफॉर्मेंस का एक्सपीरिएंस दिलाता है। इसके कैमरा सेटअप में 48MP का मेन सेंसर है, 13MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP 5x टेलीफोटो है जो ऐसी नैचुरल तस्वीरें खींच सकता है जो रोजाना के यूज में iPhone 17 को टक्कर दे सकती हैं।
-
Image Source : @techdroider/X
सैमसंग गैलेक्सी S25 जिसकी कीमत 65,500 रुपये है इसमें 6.2 इंच का LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है और यह जेब में रखने लायक साइज में भी शानदार विज़ुअल खींच सकता है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से ऑपरेटेड यह फोन तेज परफॉर्मेंस, भरोसेमंद बैटरी कैपिसिटी और मल्टीपल ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम दिलाता है। ये इसे iPhone 17 का एक बैलेंस्ड ऑप्शन बनाता है।
-
Image Source : OnePlus
वनप्लस 15 जिसकी कीमत 72,999 रुपये है और इस फोन 15 में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप, 16GB तक रैम और 7300mAh की दमदार बैटरी के साथ, यह पावर और चार्जिंग की सुविधा के मामले में iPhone 17 को आसानी से मात देता है।
-
Image Source : Mediatech
ओप्पो फाइंड X9 इसकी कीमत Rs 72,990 रुपये है और इसमें 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और 3600 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस इस फोन में 16GB तक रैम और 7025mAh की दमदार बैटरी है। हैसलब्लैड की तरफ से ट्यून किए गए ट्रिपल 50MP कैमरे बेहतरीन तस्वीरें और क्रिस्प 4K वीडियो प्रदान करते हैं।