Saturday, May 11, 2024
Advertisement

गुजरात: भावनगर में नदी में तैरने गए चार लोग, चारों डूबे और हो गई मौत

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है। मृतकों में चार भाई थे।

Sudhanshu Gaur Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: August 27, 2023 12:08 IST
Gujarat- India TV Hindi
Image Source : तस्वीर सांकेतिक है भावनगर में डूबने से चार लोगों की मौत

भावनगर: गुजरात के भावनगर जिले में नदी में तैरने गए तीन भाई और एक अन्य व्यक्ति डूब गया। महुवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब चार लोग मलान नदी में तैरने के लिए गए थे। अधिकारी के मुताबिक, तैरने के दौरान जिले की महुवा तालुका के लाखुपाड़ा गांव के चारों लोग डूब गए।अधिकारी ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शनिवार शाम तक नदी से तीन शव निकाल लिए गए, जबकि एक शव रविवार सुबह बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है। पुलिस ने बताया है कि 4 मृतकों में से 3 लोग भाई हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति है। 

उत्तर में भी हुआ था हादसा 

वहीं इससे पहले 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा था। जिसके बाद उस पर सवार 9 लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गये थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की थी। इस हादसे पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना देहात कोतवाली और बेहट कोतवाली सीमा पर स्थित ताजपुरा में रेढीबोदकी गांव के पास बुधवार को भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था। तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर बने गड्ढे में जाने से बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गए और पास में ही बह रही ढमोला नदी में जा गिरी। 

ये भी पढ़ें-

पिछली बार आंसुओं के साथ हुए थे विदा, आज तालियों की गूंज के साथ इसरो पहुंचे पीएम मोदी

चंद्रयान-3 से अमेरिका को भी मिलेगी बहुत बड़ी मदद, NASA के चांद अभियान में होगा सहायक 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement