Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रेलर के पीछे घुसी कार, 10 लोगों की मौके पर मौत

गुजरात: अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रेलर के पीछे घुसी कार, 10 लोगों की मौके पर मौत

अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। इस एक्सीडेंट में कार सवार सभी 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे की तस्वीर में देखा जा सकता है कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Rituraj Tripathi Published : Apr 17, 2024 15:50 IST, Updated : Apr 17, 2024 17:25 IST
accident on Ahmedabad Vadodara Expressway- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात के अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार के ट्रेलर में घुसने की वजह से कार सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी।

नडियाद के पास हुई घटना

ये घटना अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और हाईवे पर जाम लग गया। कार ट्रेलर के पीछे घुसी थी और वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी।

हादसा होते ही 108 की दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया।

अक्टूबर में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर हुआ था बड़ा हादसा 

इससे पहले अक्टूबर 2023 में गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और 10 लोग घायल हुए थे। रतनपुर के पास राजस्थान सीमा में एक क्रूजर जीप ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक से टकरा गई थी। 

इस जीप में मजदूर थे। जो बीचीवाड़ा से अहमदाबाद जा रहे थे। इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement