Friday, April 19, 2024
Advertisement

जीवन रक्षक पर संकट: अहमदाबाद में दो महीने में 100 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)-गुजरात के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अहमदाबाद में पिछले दो महीने में 100 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2020 22:24 IST
Doctors in Gujarat- India TV Hindi
Image Source : AP Doctors in Gujarat

अहमदाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)-गुजरात के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अहमदाबाद में पिछले दो महीने में 100 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आईएमए-गुजरात के सचिव डॉ.कमलेश सैनी ने कहा कि इनमें से कई को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी चुकी है, कई अन्य का अब भी उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के एक जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ की कोविड-19 से मौत हो गई है। 

सैनी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में वरिष्ठ डॉक्टर भी शामिल हैं। बी जे मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है क्योंकि उनमें से अनेक सामने नहीं आए हैं और एसोसिएशन को संक्रमण के बारे में सूचना नहीं दी है।’’ अहमदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निकाय संचालित अस्पतालों के भी कई डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से लगभग 10 का उपचार चल रहा है। 

डॉक्टरों के अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और अन्य सरकारी कर्मियों सहित अग्रिम पंक्ति के कई कोरोना योद्धा घातक विषाणु से संक्रमित पाए गए हैं। अहमदाबाद में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बुधवार को 11 हजार के आंकड़े को पार कर गई और मृतकों की संख्या 764 तक पहुंच गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement