Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. शरीर में बढ़ गया है यूरिक एसिड, ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां इस समस्या का जबरदस्त इलाज

शरीर में बढ़ गया है यूरिक एसिड, ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां इस समस्या का जबरदस्त इलाज

अगर आप भी हाई यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको आयुर्वेदिक उपायों का हाथ थाम लेना चाहिए। कुछ जड़ी बूटियां इस दर्दनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने में कारगर साबित हो सकती हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Nov 09, 2024 16:49 IST, Updated : Nov 09, 2024 16:49 IST
How to control high uric acid naturally?- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL How to control high uric acid naturally?

जो लोग समय रहते हाई यूरिक एसिड की समस्या का इलाज नहीं करते हैं, उनकी सेहत को इसका अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस समस्या को नेचुरली भी ट्रीट कर सकते हैं। दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ जड़ी बूटियां बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मददगार साबित हो सकती हैं। आइए ऐसी ही कुछ औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

फायदेमंद साबित होगा अश्वगंधा

अश्वगंधा में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी बॉडी में पैदा हुई सूजन और दर्द को कम कर सकते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए एक स्पून अश्वगंधा पाउडर का सेवन किया जा सकता है। सोने से पहले एक गिलास गर्म पानी या फिर दूध में इसे मिक्स करके पी जाएं और जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाएं।

कर सकते हैं त्रिफला पाउडर का सेवन

त्रिफला में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण हाई यूरिक एसिड को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको एक गिलास गर्म पानी में एक स्पून त्रिफला पाउडर मिक्स करना है। सुबह-सुबह खाली पेट त्रिफला को इस तरह से कंज्यूम कर आपको जल्द ही पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है।

कारगर गोखरू पाउडर

महज एक चम्मच गोखरू पाउडर आपके यूरिक एसिड के स्तर को बैलेंस करने में मददगार साबित हो सकता है। शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने के लिए इस जड़ी बूटी को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पिया जा सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस पानी को खाना खाने के बाद पीना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement