Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. 50 घटिया क्वालिटी की दवाओं में Paracetamol शुमार, हिना मेहंदी की गुणवत्ता भी कटघरे में: डीसीजीआई

50 घटिया क्वालिटी की दवाओं में Paracetamol शुमार, हिना मेहंदी की गुणवत्ता भी कटघरे में: डीसीजीआई

डीसीजीआई ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि 50 घटिया क्वालिटी की दवाओं में बुखार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा पैरासिटामोल का नाम भी शामिल है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jun 24, 2024 23:49 IST, Updated : Jun 24, 2024 23:49 IST
डीसीजीआई ने पैरासिटामोल को  लेकर किया खुलासा - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL डीसीजीआई ने पैरासिटामोल को लेकर किया खुलासा

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि देशभर में 50 लाइफ सेविंग दवाएं घटिया क्वालिटी की हैं। जिनमें बुखार की दवा पैरासिटामोल (Paracetamol) भी शामिल हैं।मनीकंट्रोल के अनुसार ऐसी दवाओं की लंबी लिस्ट में पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम के साथ Telmisartan एंटटी-हाइपरटेंशन ड्रग, कफ्टिन (Cuftin) कफ सिरप, दौरों के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाज़ेपाम गोलियां (Clonazepam tablets), दर्द निवारक दवा डिक्लोफेनाक (Diclofenac), मल्टी-विटामिन और कैल्शियम की गोलियां भी शामिल हैं।

हिना मेहंदी की क्वालिटी भी है घटिया

इसके अलावा, ड्रग रेगुलेटर ने यह भी पाया है कि बालों में आमतौर पर लगाई जाने वाली हिना मेहंदी भी घटिया क्वालिटी की है और कॉस्मेटिक कैटेगरी के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार गलत ब्रांड की है। आपको बता दें, यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब भारत का फार्मास्युटिकल सेक्टर (pharmaceutical sector) जांच के दायरे में है, क्योंकि देश में बनी कफ सिरप से विदेशों में कई बच्चों की मौत की खबरें सामने आई हैं

CDSCO ने लिए दवाओं के सैम्पल्स

सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की ड्रग अलर्ट के अनुसार, दवाओं के नमूने वाघोडिया (गुजरात), सोलन (हिमाचल प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), हरिद्वार (उत्तराखंड), अंबाला, इंदौर, हैदराबाद और आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लिए गए थे.रिपोर्ट के अनुसार पैरासिटामोल 500 mg की टैबलेट, जो घटिया पाई गई हैं, मध्य प्रदेश स्थित Askon Healthcare द्वारा निर्मित की जाती हैं। फर्म ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दावा किया है कि वह फार्मास्युटिकल तैयार खुराक के रूप में दवा बनाती रही है

रिपोर्ट के अनुसार पैरासिटामोल 500 mg की टैबलेट, जो घटिया पाई गई हैं, मध्य प्रदेश स्थित Askon Healthcare द्वारा निर्मित की जाती हैं।फर्म ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दावा किया है कि वह फार्मास्युटिकल तैयार खुराक के रूप में दवा बनाती रही है

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement