Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

वजन घटाने और मसल्स बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल सा डाइट प्लान, साथ ही ध्यान रखें ये बातें

मोटापा कम करने के लिए अपनी लाइफस्टाइल का खास ध्यान देने की जरुरत है। ऐसे में आप वर्कआउट के साथ इस डाइट प्लान को फॉलो कर सकते हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 15, 2021 16:06 IST
वजन घटाने और मसल्स बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल सा डाइट प्लान, साथ ही ध्यान रखें ये बातें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK वजन घटाने और मसल्स बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल सा डाइट प्लान, साथ ही ध्यान रखें ये बातें

बढ़ा हुआ वजन आज के समय में एक बढ़ी समस्या बनता जा रहा है। खासतौर शहरों में रहने वाले लोग मोटापे की चपेट में अधिक आ रहे है। आलम यह है कि हर चौथा व्यक्ति मोटापे की समस्या का सामना कर रहा है। वजन कम करने के लिए विभिन्न तरीके आपके मिल जाते हैं जिन्हें में कुछ भी आपके ऊपर सफल हो पाते है।

मोटापा कम करने के लिए अपनी लाइफस्टाइल का खास ध्यान देने की जरुरत है। इसके साथ ही आपको वर्कआउट के साथ-साथ डाइट प्लान का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। ऐसे में आप चाहे तो इस डाइट प्लान का पालन कर सकते हैं। 

डायबिटीज के मरीज बिल्कुल भी ना करें इन चीजों का सेवन, तेजी से बढ़ जाएगा ब्लड शुगर

इस डाइट प्लान का पालन करने से आपका मेटाबॉलिज्म तेजी से बढ़ेगा। इसके साथ ही आपको ब्लड सर्कुलेशन ठीक ढंग से काम करेगा। इससे वजन कम होने के साथ-साथ मसल्स बनेगी और आपकी स्किन में निखार आएगा। इस डाइट प्लान में आप एक दिन में 1700 कैलोरी लेंगे। 

ऐसे करें दिन की शुरुआत

सुबह उठते ही  एक लीटर पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका, 2 चम्मच एलोवेरा जूस और 2 नींबू का रस डालकर पी लें। इसके 15 मिनट बाद 1 कप ग्रीन टी पिएं। 

पहला मील

पनीर सलाद। जिसे आप 1 लीटर लौ फैट दूध से पनीर बना लें और विभिन्न तरीके की सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वजन घटाने और मसल्स बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल सा डाइट प्लान, साथ ही ध्यान रखें ये बातें

Image Source : FREEPIK
वजन घटाने और मसल्स बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल सा डाइट प्लान, साथ ही ध्यान रखें ये बातें

दूसरा मील 
ग्रीन टी, 150 ग्राम टोफू या 4-5 अंडों का सफेद भाग, 9-10 बादाम या अखरोट

तेजी से बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, इम्यूनिटी कमजोर करने वाली इन चीजों से तुरंत कर लें तौबा

तीसरा मील
240 ग्राम स्लीम दही, 40 ग्राम चावल या फिर एक पैकेट मसाला ओट्स  या 2 ब्राउन ब्रेड

चौथा मील
5 अंडे का सफेद भाग या फिर 2 पूरा अंडा, एक कटोरी स्प्राउट्स, 200 ग्राम टोफू, 1 पैकेट मसाला ओट्स या ब्राउन राइस, 45 ग्राम सफेद चावल या 2 रोटी

पांचवा मील
325 एमएल स्किम्ड मिल्क, 1 गिलास फल का जूस अपनी पसंद का

इन बातों का रखें ख्याल

  • शरीर का हाइड्रेट रखने के लिए दिन में 4-5 लीटर पानी पिएं। 
  • रोजाना 12 हजार स्टेप चले।
  • खाने के बीच में ज्यादा गैप न करें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement