क्या आप भी गेहूं के आटे से बनी रोटी खाते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेहूं के आटे की रोटी आपकी सेहत पर नेगेटिव असर डाल सकती है। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो आपको गेहूं की रोटी का सेवन करने से बचना चाहिए। गेहूं के आटे की रोटी ब्लड शुगर लेवल को भी बढ़ा सकती है। इसकी जगह आपको ज्वार के आटे से बनी रोटी को खाना शुरू कर देना चाहिए।
वजन घटाने में फायदेमंद ज्वार
जो लोग अपनी वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करना चाहते हैं, उनके लिए ज्वार के आटे से बनी रोटी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। ज्वार के आटे में मौजूद तत्व आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को सुधारने में कारगर साबित हो सकते हैं। मोटापे को कम करने के लिए आपको भी ज्वार की रोटी का सेवन करके देखना चाहिए।
कंट्रोल करे ब्लड शुगर लेवल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायबिटीज पेशेंट्स के लिए भी ज्वार की रोटी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आप ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाना चाहते हैं, तो ज्वार के आटे से बनी रोटी खा सकते हैं। अगर आप अपनी गट हेल्थ को सुधारना चाहते हैं और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो भी आपको गेहूं की रोटी की जगह ज्वार की रोटी को चूज करना चाहिए।
गौर करने वाली बात
आइए कुछ दूसरे आटे के फायदों के बारे में भी जान लेते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दियों के मौसम में बाजरे की रोटी का सेवन करने की सलाह दी जाती है। वहीं, बोन हेल्थ को मजबूत बनाए रखने के लिए रागी की रोटी फायदेमंद साबित हो सकती है। आपको बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए मक्के के आटे की रोटी खाई जा सकती है।
| ये भी पढ़ें: |
|
करवा चौथ के व्रत से पहले सरगी में क्या खाएं? दिन भर की फास्टिंग के बाद भी महसूस नहीं होगी थकावट |
|
कमजोरी से टूट रहा है शरीर, तो कौन सा जूस पीना चाहिए जिससे रग-रग में भर जाए एनर्जी? |
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।