Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. दिन ब दिन होते जा रहे हैं मोटे, बाबा रामदेव से जानें वजन कम करने के घरेलू और यौगिक उपाय

दिन ब दिन होते जा रहे हैं मोटे, बाबा रामदेव से जानें वजन कम करने के घरेलू और यौगिक उपाय

उम्र कोई भी हो अगर वजन ठीक है तो सेहत ठीक है। लेकिन इन दिनों देश दुनिया में लोग मोटापे की चपेट में सबसे ज़्यादा आ रहे हैं। ऐसे में बाबा रामदेव बता रहे हैं कि आप अपना वजन कैसे कंट्रोल कर सकते हैं।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published : Jul 30, 2024 10:21 IST, Updated : Jul 30, 2024 10:21 IST
मोटापा कंट्रोल करने के लिए बाबा रामदेव के उपाय - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL मोटापा कंट्रोल करने के लिए बाबा रामदेव के उपाय

एक नयी स्टडी के मुताबिक डांस दिमाग पर पॉजिटिव असर डालता है इससे सेहत तो अच्छी होती ही है साथ में आपसी रिश्ते भी मजबूत होते हैं तालमेल बिठाने से एक-दूसरे के पर भरोसा भी बढ़ता है। वहीं , हार्वर्ड की एक स्टडी ये कहती है कि उम्र कोई भी हो अगर सेहत ठीक है तो उम्र का हर पड़ाव एक तोहफे जैसा है जिसकी अपनी खूबी है। इस स्टडी के मुताबिक, 20 साल तक इंसान में तेजी से सोचने, नाम याद रखने की क्षमता ज्यादा होती है तो 20 से 30 साल में फिजिकल स्ट्रेंथ मैक्सिमम होती है। 30 से 40 की उम्र में मेमोरी शार्प होती है तो 40 से 50 की उम्र में कंसंट्रेशन हाइएस्ट लेवल पर होता है। 50 से 60 की उम्र में इंसान की क्रिएटिविटी पीक पर होती है तो 45 से 55 साल के लोग सबसे बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं।  लेकिन ये सब तभी मुमकिन है जब आप सेहत के साथ सही तालमेल रखेंगे

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि सेहत के साथ इसी रिदम को बरकरार रखने की कोशिश अब अमेरिकन भी कर रहे हैं वो भी योग के जरिए।  अमेरिका दिनों-दिन योग से जुड़ी चीजों का बाजार बड़ा बन रहा है। वैसे अमेरिकंस को योग की जरूरत भी है क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा वजनी लोग अमेरिका में ही हैं और ये संयोग ही है कि विश्व प्रसिद्ध योगगुरु स्वामी रामदेव अमेरिका दौरे पर हैं न्यूयॉर्क के बाद आज सैन फ्रांसिस्को पहुंच गए हैं और देखिए वहां भी कितने एक्टिव हैं

लाइफस्टाइल कैसे बदलें ?

  • वजन ना बढ़ने दें
  • स्मोकिंग छोड़ें
  • समय पर सोएं
  • 8 घंटे की नींद लें  
  • बीपी-शुगर चेक कराएं
  • वर्कआउट करें
  • मेडिटेशन करें

मोटापे की वजह

  • खराब लाइफस्टाइल
  • फास्टफूड
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक
  • मानसिक तनाव
  • वर्कआउट की कमी
  • दवाओं के साइड इफेक्ट
  • नींद की कमी

मोटापा घटेगा   - रामबाण उपाय 

  • सुबह नींबू-पानी पीएं
  • लौकी का सूप-जूस लें
  • खाने से पहले सलाद खाएं 
  • रात में रोटी-चावल खाने से बचें
  • डिनर 7 बजे से पहले करें
  • खाने के 1 घंटे बाद पानी पीएं 

वजन होगा कंट्रोल - जीवन में बदलाव लाएं

  • लिफ्ट की जगह सीढ़ियां चढ़ें
  • बार-बार कॉफी-चाय ना पीएं
  • भूख लगने पर पहले पानी पीएं 
  • खाने-सोने में 3 घंटे का गैप रखें 

मोटापा घटाएं -घरेलू नुस्खे आजमाएं

  • अदरक-नींबू की चाय पीएं 
  • अदरक फैट कंट्रोल करती है 

मोटापा घटाएं - त्रिफला आजमाएं

  • रात में 1 चम्मच त्रिफला गर्म पानी से लें 
  • त्रिफला डायजेशन बेहतर करता है 
  • वजन कम होता है 

मोटापा घटाएं - दालचीनी आजमाएं 

  • 3-6 ग्राम दालचीनी लें
  • 200 ग्राम पानी में उबालें 
  • 1 चम्मच शहद मिलाकर पीएं 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement